रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार लगातार कोरोना वायरस को लेकर घोषणाएं कर रही है. लोगों में कोरोना के डर से बाजार में सैनिटाइजर और मास्क की बिक्री बढ़ी है. ऐसे में भिलाई से विधायक चंद्रदेव राय ने इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर मास्क और सैनिटाइजर को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग की है.
विधायक चंद्रदेव राय ने बताया कि मास्क और सैनिटाइजर बेचने के नाम पर कालाबाजारी की जा रही है. जो मास्क 15 से 20 रुपए में मिला करते थे. अब वहीं मास्क 250-350 रुपये में मिल रही है. वहीं GST के नाम पर भी ग्राहकों से ज्यादा पैसे वसूल किए जा रहे हैं.
शासन को पत्र
चंद्रदेव राय ने बताया कि कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई है. शासन से पत्र के माध्यम से भी कहा जाएगा कि वे मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री पर टैक्स हटाए. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और विभाग के लोग इसपर जल्द संज्ञान लेंगे.