रायपुर : राजधानी के उरला थाना अंतर्गत हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार (murder accused arrested in Raipur ) किया. उरला थाना अंतर्गत बीरगांव से एक महीना पहले 21 वर्षीय युवक वाहेजुद्दीन की गुमशुदगी की रिपोर्ट उरला थाने में दर्ज कराई गई थी. मृतक युवक कांग्रेसी पार्षद और बिरगांव नगर निगम एमआईसी मेंबर इकराम अहमद का भतीजा है. आरोपियों ने युवक की हत्या कर युवक की लाश को डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित रेलवे पटरी के पास दफना दिया था, जिसे शुक्रवार को पुलिस और तहसीलदार की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया पुलिस के मुताबिक आरोपी की बेटी से मृतक का नाजायज संबंध था, और आरोपी ने मृतक को अपनी बेटी से दूर रहने की हिदायत भी दी थी. मृतक आरोपी की बेटी से लगातार संबंध बनाकर रखा था, जिसके कारण युवक की हत्या कर लाश को दफना दिया गया (Missing youth dead body found in Raipur ) था.
कब हुआ था लापता : उरला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि "मृतक वाहेजुद्दीन के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट 2 अक्टूबर 2022 को दर्ज कराई थी. युवक 25 सितंबर की रात से लापता हो गया था. उसका मोबाइल भी बंद था. मृतक युवक उरला थाना अंतर्गत गाजी नगर बिरगांव का रहने वाला था. आरोपी करीम खान की लड़की के साथ मृतक के नाजायज संबंध थे. आरोपी ने कई बार वाहेजुद्दीन को अपनी बेटी से दूर रहने की हिदायत दी थी. इसके बाद भी वाहेजुद्दीन ने आरोपी की बेटी से नाजायज संबंध बनाए रखा था, जिसके बाद करीम खान और उसके दो अन्य साथी फिरोज खान और विश्वनाथ ने वाहेजुद्दीन की हत्या कर उसके शव को दफना दिया.''
ये भी पढ़ें- रायपुर में जुआरी गिरफ्तार
आपराधिक प्रवृत्ति का है आरोपी : उरला पुलिस ने बताया कि '' भनपुरी का रहने वाला आरोपी फिरोज खान आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है. इसे हिरासत में लेकर पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने युवक की हत्या करने की बात स्वीकार की. जिसके बाद पुलिस ने विश्वनाथ उर्फ विशु और करीम खान को गिरफ्तार किया. लापता युवक हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच में जुट गई थी. जिसके बाद एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट के साथ ही उरला पुलिस की संयुक्त टीम ने कड़ाई से छानबीन की तो हत्या के मामले में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी. आरोपी फिरोज खान खमतराई रायपुर का रहने वाला है. आरोपी विश्वनाथ उर्फ विशु भी खमतराई रायपुर का निवासी है. तीसरा आरोपी करीम खान बीरगांव उरला रायपुर का रहने वाला है.Raipur crime case