रायपुर: राजधानी में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं देखने को मिल रही है पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद बदमाश चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. गोल बाजार थाना अंतर्गत शुक्रवार की सुबह शास्त्री बाजार के पास दो युवक चाकू लेकर घूम रहे थे. सूचना के आधार पर डायल 112 के आरक्षक कुलदीप नेताम वहां पहुंचा था. दोनों बदमाशों ने चाकू से आरक्षक पर वार करके घायल कर दिया. जिसके बाद गोल बाजार पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. राजधानी के शास्त्री बाजार के पास घटना में घायल डायल 112 में तैनात आरक्षक कुलदीप नेताम ने साहस का परिचय दिया और आरोपी को पकड़ लिया. आरक्षक के इस साहसिक कार्य को देखते हुए रायपुर के SSP अजय यादव ने उन्हें 2000 का नकद पुरस्कार दिया.
![miscreants-attacked-the-constable-of-dial-112-with-a-knife-in-raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12691640_442_12691640_1628247351200.png)
गोल बाजार थाना अंतर्गत शास्त्री बाजार के पास सुबह लगभग 5 बजे डायल 112 के आरक्षक को चाकू लेकर बदमाशों के घूमने की सूचना मिली थी. इसी आधार पर आरक्षक उस जगह पर पहुंचा था. आरक्षक को देखते हुए दोनों बदमाशों ने आरक्षक के गाल और हाथ पर चाकू मार दिया. जिसके बाद आरक्षक का उपचार कराया गया.
![miscreants-attacked-the-constable-of-dial-112-with-a-knife-in-raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-golbazar-thana-av-cg10001_06082021135441_0608f_1628238281_246.jpg)
25 हाथियों के दल ने विधायक को घेरा, पानी के टंकी पर चढ़कर बचाई जान
शुक्रवार की सुबह हुई इस घटना में आरक्षक का उपचार कराने के बाद दोनों आरोपी को गोल बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी शराब के नशे में होना बताया जा रहा है. पकड़े गए आरोपियों के नाम महेश उर्फ आकाश नायक और पीयूष बघेल हैं. दोनों बदमाश चाकू लेकर क्यों और कैसे घूम रहे थे. इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.