ETV Bharat / state

अदालत को गुमराह करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, फर्जी ऋण पुस्तिका दिखा लिया था जमानत - छत्तीसगढ़

न्यायालय में फर्जी ऋण पुस्तिका के जरिए जमानत लेने वालों पर सतर्कता बरती जा रही है. बावजूद इसके फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाशों के इन फर्जी कारनामों से परेशान होकर कार्रवाई की गई.अदालत को गुमराह करने और फर्जी दस्तावेज जमा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

फर्जी दस्तावेज से लिया जमानत
author img

By

Published : May 27, 2019, 12:13 PM IST

रायपुर: न्यायालय में फर्जी ऋण पुस्तिका के जरिए जमानत लेने वालों पर सतर्कता बरती जा रही है. बावजूद इसके फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाशों के इन फर्जी कारनामों से परेशान होकर कार्रवाई की गई, जिसमें रविवार को पुलिस ने एक मामले में दो फर्जी जमानतदारों को गिरफ्तार किया है.

वीडियो

दस्तावेज जांच में हुआ खुलासा
न्यायालय ने जमानतदार द्वारा पेश ऋण पुस्तिका की जांच करायी गई. जिसमें जांच में जमानतदार शंकर मोगराज और राजू साहू का नाम ग्राम मठपुरैना में किसी खाता अभिलेख में दर्ज होना नहीं पाया गया. इसके बाद आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

फर्जी दस्तावेज से लिया जमानत
मामले में जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा, विजय अग्रवाल विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट में आरोपी अजय मिश्रा, शंकर मोगराज और उसके साथी राजू साहू ने फर्जी ऋण पुस्तिका पेश कर जमानत लिया था और झूठी शपथ पत्र पेशकर न्यायालय को गुमराह किया था. जिसके बाद आरोपियों को अदालत को गुमराह करने और फर्जी दस्तावेज जमा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

रायपुर: न्यायालय में फर्जी ऋण पुस्तिका के जरिए जमानत लेने वालों पर सतर्कता बरती जा रही है. बावजूद इसके फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाशों के इन फर्जी कारनामों से परेशान होकर कार्रवाई की गई, जिसमें रविवार को पुलिस ने एक मामले में दो फर्जी जमानतदारों को गिरफ्तार किया है.

वीडियो

दस्तावेज जांच में हुआ खुलासा
न्यायालय ने जमानतदार द्वारा पेश ऋण पुस्तिका की जांच करायी गई. जिसमें जांच में जमानतदार शंकर मोगराज और राजू साहू का नाम ग्राम मठपुरैना में किसी खाता अभिलेख में दर्ज होना नहीं पाया गया. इसके बाद आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

फर्जी दस्तावेज से लिया जमानत
मामले में जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा, विजय अग्रवाल विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट में आरोपी अजय मिश्रा, शंकर मोगराज और उसके साथी राजू साहू ने फर्जी ऋण पुस्तिका पेश कर जमानत लिया था और झूठी शपथ पत्र पेशकर न्यायालय को गुमराह किया था. जिसके बाद आरोपियों को अदालत को गुमराह करने और फर्जी दस्तावेज जमा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Intro:CG_RPR_2605_RITESH_FARJI JAMANATDAR AREST_SHBT

फर्जी जमानतदार गिरफ्तार उसके साथी को भी सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर न्यायालय में फर्जी ऋण पुस्तिका के जरिए जमानत लेने वालों पर सतर्कता बरती जा रही है बावजूद इसके फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर एक मामले में दो फर्जी जमानतदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक विजय अग्रवाल विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट में आरोपी अजय मिश्रा पिता जीतू मिश्रा की ओर से शंकर मोगराज और उसके साथी राजू साहू ने फर्जी ऋण पुस्तिका पेश कर जमानत लिया था और झूठी शपथ पत्र पेशकर न्यायालय को गुमराह किया

न्यायालय ने जमानतदार द्वारा प्रस्तुत ऋण पुस्तिका ग्राम मठपुरैना पटवारी हल्का नंबर 59 रायपुर निगम मंडल विकासखंड धरसीवा का नायाब तहसीलदार से जांच कराया गया जांच में जमानतदार शंकर मोगराज और राजू साहू के नाम पर ग्राम मठपुरैना में कोई खाता अभिलेख मे दर्ज होना नहीं पाया गया इसके बाद आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी शंकर मोगराज और उसके साथी राजू साहू की खोजबीन सिविल लाइन पेट्रोलिंग द्वारा किया गया जो टिकरापारा में मिलने पर थाना लाया गया आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार किया गया था एवं उसके कहने पर न्यायालय के समक्ष खड़ा होकर आरोपी अजय मिश्रा का जमानत लिया था

बाइट मोहसिन खान थाना प्रभारी सिविल लाइन रायपुर


रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर


Body:CG_RPR_2605_RITESH_FARJI JAMANATDAR AREST_SHBT


Conclusion:CG_RPR_2605_RITESH_FARJI JAMANATDAR AREST_SHBT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.