रायपुर: प्रदेश में मीसाबंदियों ने राज्य सरकार के पेंशन बंद करने के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोलने का फैसला ले लिया है. सरकार के आदेश के विरोध में मीसाबंदी और उनके परिजन ने जिला मुख्यालय के बाहर सत्याग्रह और उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करने पर सरकार के खिलाफ अवमानना की याचिका दायर करने का ऐलान किया है.
लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि 'सोमवार को मीसाबंदियों से जुड़े प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई है. इसमें सरकार के फैसले के खिलाफ न्यायालय और सड़कों की लड़ाई लड़ने का फैसला भी लिया गया है. उन्होंने बताया कि 'हर जिला मुख्यालय में मीसाबंदी और उनके परिजन गांधी जी की प्रतिमा के पास बैठकर सत्याग्रह करेंगे'.
पढ़ें- जेल की स्थिति और कैदियों के अधिकारों को लेकर राजधानी में हुई चर्चा
आपको बता दें कि सरकार ने यह फैसला लिया है कि अब किसी भी मीसाबंदी को सम्मान निधि नहीं दी जाएगी, जिसे लेकर सरकार का तर्क है कि मीसाबंदी कोई स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे, जो उन्हें सम्मान निधि दी जाए.