ETV Bharat / state

सब्जी का ठेला लगाने के विवाद में नाबालिग की हत्या - क्राइम न्यूज रायपुर

रायपुर की RDA कॉलोनी के पास सब्जी ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद ने एक नाबालिग की जान ले ली. नाबालिग का नाम संजू गोस्वामी बताया जा रहा है.

raipur police
रायपुर पुलिस
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 1:54 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सागर साहू समेत अन्य आरोपी फरार हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

आरडीए कॉलोनी के पास सब्जी का ठेला लगाने को लेकर विवाद हो गया था. बातों-बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि सागर साहू और उसके 4 दोस्तों ने नाबालिग संजू गोस्वामी पर चाकू से हमला कर दिया.

चाकू मारकर हत्या

पुलिस के मुताबिक सब्जी का ठेला लगाने को लेकर संजू और आरोपियों के बीच पहले भी विवाद हुआ था. बुधवार देर रात को संजू को अकेला पाकर आरोपियों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया. संजू को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां, आधी रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: रायपुर: पूर्व पार्षद के पति कृष्णा यादव पर चाकू से हमला

आरोपी फरार

वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ में क्राइम का रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं.

पढ़ें: 6 साल पुराने हत्या के मामले की गुत्थी सुलझी, परिजनों ने ही दी थी सुपारी

गुरुवार को रायपुर के आजाद चौक में जीतू निषाद ने चूणामणि वार्ड के पूर्व पार्षद के पति कृष्णा यादव पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में जीतू निषाद भी घायल हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसका इलाज जिला हॉस्पिटल में चल रहा है.

निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

पार्षद के पति कृष्णा यादव पर कुल 7 से 8 बार चाकू से हमला किया गया है. हमले में कृष्णा की उंगली कट गयी है. फिलहाल कृष्णा यादव की हालात गंभीर है और उनका कमल विहार स्थित निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

रायपुर: राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सागर साहू समेत अन्य आरोपी फरार हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

आरडीए कॉलोनी के पास सब्जी का ठेला लगाने को लेकर विवाद हो गया था. बातों-बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि सागर साहू और उसके 4 दोस्तों ने नाबालिग संजू गोस्वामी पर चाकू से हमला कर दिया.

चाकू मारकर हत्या

पुलिस के मुताबिक सब्जी का ठेला लगाने को लेकर संजू और आरोपियों के बीच पहले भी विवाद हुआ था. बुधवार देर रात को संजू को अकेला पाकर आरोपियों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया. संजू को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां, आधी रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: रायपुर: पूर्व पार्षद के पति कृष्णा यादव पर चाकू से हमला

आरोपी फरार

वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ में क्राइम का रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं.

पढ़ें: 6 साल पुराने हत्या के मामले की गुत्थी सुलझी, परिजनों ने ही दी थी सुपारी

गुरुवार को रायपुर के आजाद चौक में जीतू निषाद ने चूणामणि वार्ड के पूर्व पार्षद के पति कृष्णा यादव पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में जीतू निषाद भी घायल हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसका इलाज जिला हॉस्पिटल में चल रहा है.

निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

पार्षद के पति कृष्णा यादव पर कुल 7 से 8 बार चाकू से हमला किया गया है. हमले में कृष्णा की उंगली कट गयी है. फिलहाल कृष्णा यादव की हालात गंभीर है और उनका कमल विहार स्थित निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.