ETV Bharat / state

रायपुर: खम्हारडीह थाने से फरार नाबालिग 3 दिन बाद गिरफ्तार - रायपुर जिला

रायपुर के खम्हारडीह पुलिस थाने से फरार नाबालिग को पुलिस ने 3 दिन बाद पकड़ लिया गया है. अप्रैल-महीने में चोरी के मामले में हिरासत रह रहे नाबालिग 3 दिन पहले थाने से फरार हो गया था.

absconding accused arrested in Raipur
रायपुर में फरार आरोपी को गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 6:10 PM IST

रायपुर: शहर के खम्हारडीह पुलिस थाने से चोरी के मामले में फरार नाबालिग आरोपी को खम्हारडीह पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी 3 दिन पहले पुलिस थाने से फरार हो गया था. शहर के कचना स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक ने अप्रैल-महीने में चोरी की शिकायत कराई थी. जिसमें 2 मुख्य आरोपी सहित एक नाबलिग को पुलिस ने पकड़ा था.

इसी बीच नाबालिग आरोपी 12 जून की सुबह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाने से फरार हो गया था. जिसके बाद खम्हारडीह पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे.

अबतक पुलिस वालों पर नहीं हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक खम्हारडीह पुलिस ने नाबालिग आरोपी को तेलीबांधा गली नंबर- 2 स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर आरोपी के थाने से फरार होने के मामले में अबतक किसी भी पुलिस वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

आरोपी को ढूंढने में लगा समय

खम्हारडीह पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का घर बहुत ही घनी बस्ती में होने के कारण उसे ढूंढने में समय लगा. पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर फरार नाबालिग आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था. जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी करके पकड़ लिया है.

2 आरोपी पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल

बता दें, अप्रैल महीने में कचना के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में नाबालिग सहित तीन आरोपियों ने मिलकर करीब 1 लाख 30 हजार रुपये के सामानों की चोरी की थी, जिसमें दो आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. वहीं एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने थाने में रखा था. जो थाने से फरार हो गया था.

रायपुर: शहर के खम्हारडीह पुलिस थाने से चोरी के मामले में फरार नाबालिग आरोपी को खम्हारडीह पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी 3 दिन पहले पुलिस थाने से फरार हो गया था. शहर के कचना स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक ने अप्रैल-महीने में चोरी की शिकायत कराई थी. जिसमें 2 मुख्य आरोपी सहित एक नाबलिग को पुलिस ने पकड़ा था.

इसी बीच नाबालिग आरोपी 12 जून की सुबह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाने से फरार हो गया था. जिसके बाद खम्हारडीह पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे.

अबतक पुलिस वालों पर नहीं हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक खम्हारडीह पुलिस ने नाबालिग आरोपी को तेलीबांधा गली नंबर- 2 स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर आरोपी के थाने से फरार होने के मामले में अबतक किसी भी पुलिस वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

आरोपी को ढूंढने में लगा समय

खम्हारडीह पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का घर बहुत ही घनी बस्ती में होने के कारण उसे ढूंढने में समय लगा. पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर फरार नाबालिग आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था. जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी करके पकड़ लिया है.

2 आरोपी पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल

बता दें, अप्रैल महीने में कचना के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में नाबालिग सहित तीन आरोपियों ने मिलकर करीब 1 लाख 30 हजार रुपये के सामानों की चोरी की थी, जिसमें दो आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. वहीं एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने थाने में रखा था. जो थाने से फरार हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.