रायपुर: छत्तीसगढ़ में भी विदेशों से कोरोना की वैक्सीन मंगाई जा सकती है. यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, चर्चा हो रही है, कुछ राज्यों ने ग्लोबल टेंडर भी जारी किए हैं, ग्लोबल टेंडर के क्या नतीजे आते हैं, इसमें कौन भाग लेते हैं, अलग-अलग कंपनियों की वैक्सीन कितने में बिकती हैं, इस पर समीक्षा की जाएगी. जैसे ही अन्य राज्यों के ग्लोबल टेंडर खुलते हैं. उनकी स्थिति देखी जाएगी.
मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अमेरिका, यूरोप में वैक्सीन का निर्माण हो रहा है. वहां अतिरिक्त वैक्सीन होगी तो जरूर उपलब्ध कराई जाएगी. क्योंकि वे भी अपने नागरिकों को पहले वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे फिर हमे वैक्सीन प्रदान करेंगे.
वैक्सीन के रेट को लेकर भी विवाद
बता दें कि छत्तीसगढ़ लगातार वैक्सीन की कमी से जूझ रहा है. यही कारण है कि वैक्सीन की कमी को दूर करने सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. क्योंकि केंद्र सरकार से वैक्सीन सीमित मात्रा में मिल रही है. वैक्सीन के दर को लेकर भी केंद्र और राज्य सरकारों के बीच विवाद छिड़ा हुआ है. वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार को अलग-अलग दर पर वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है. यही कारण है कि अब राज्य सरकार वैक्सीन के लिए कोई अन्य माध्यम तलाश कर रही है. इसी माध्यम के तहत अब विदेश से वैक्सीन मंगाए जाने पर भी चर्चा की जा रही है.