रायपुर : जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत लक्षनपुर के पूर्व सरपंच तेरस यादव की हत्या कर दी गई. मामले को प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में गृहमंत्री साहू ने मृतक पूर्व सरपंच के छोटे भाई होरी लाल से बातचीत की और स्थिति की जानकारी ली. इस बीच गृहमंत्री ने जांजगीर जिले के पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर से फोन पर चर्चा कर आरोपियों की तलाश कर उनकी गिरफ्तारी और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
गौरतलब है कि जनपद पंचायत बलौदा की जनपद सदस्य ज्योति यादव के पति की हत्या 12 तारीख को हुई थी. हत्या में शामिल 25 लोगों में से 10 की गिरफ्तारी हो चुकी है. ग्राम पंचायत लक्षनपुर में चुनावी रंजिश को लेकर एक पक्ष के 12 से ज्यादा लोगों ने शुक्रवार की देर शाम पूर्व सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य पति के साथ डंडा, रॉड, बेल्ट से मारपीट की थी.
चुनाव को लेकर था मनमुटाव
सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची.आरोपियों के जाने के बाद डायल 112 की टीम घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन यहां डॉक्टरों ने सरपंच को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार जांजगीर थाना क्षेत्र के लछनपुर निवासी पूर्व सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य पति तेरस राम यादव गांव के रामगोपाल साहू के बीच पिछले 5 वर्षों से चुनाव को लेकर मनमुटाव था और विवाद चला आ रहा था.