रायपुर: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में जेएनयू छात्र संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों के बीच रविवार को हुई झड़प की प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने निंदा की है. इसे लेकर टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया है.
उन्होंने ट्वीट किया है कि 'अगर छात्रों के साथ मारपीट करते हुए ABVP गुंडों के संरक्षण के बारे में खबर सच है तो यह वास्तव में हमारे इतिहास का शर्मनाक दिन है'
टीएस सिंहदेव का ट्वीट:-
JNU और ABVP में हुई थी झड़प
बता दें कि JNU छात्र संघ और ABVP के सदस्यों के बीच रविवार को झड़प हो गई. सूत्रों के मुताबिक JNU शिक्षक संघ की ओर से बुलाई गई बैठक के दौरान यह झड़प हुई. छात्र संघ ने दावा किया कि उसकी अध्यक्ष आईशी घोष और कई अन्य छात्र ABVP सदस्यों के पथराव में चोटिल हो गए.