रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना ट्रांसमिशन को लेकर ट्वीट किया है. साथ ही सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में टोटल लॉकडाउन की बात का भी खंडन किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब बेहतर स्थिति में है. टोटल लॉकडाउन की जरूरत नहीं है.
सिंहदेव का ट्वीट-
-
सोशल मीडिया पर फर्जी खबर चलाई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना अब ट्रांसमिशन स्टेज पर है और लाकडाउन की स्तिथि है। कोरोना के मामले में छत्तीसगढ़ भारत में अभी तक सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक है और यह झूठी ख़बरें उन लोगों द्वारा चलाई जा रही हैं जो इस बात से बहुत दुखी हैं।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(1/2)
">सोशल मीडिया पर फर्जी खबर चलाई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना अब ट्रांसमिशन स्टेज पर है और लाकडाउन की स्तिथि है। कोरोना के मामले में छत्तीसगढ़ भारत में अभी तक सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक है और यह झूठी ख़बरें उन लोगों द्वारा चलाई जा रही हैं जो इस बात से बहुत दुखी हैं।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) July 10, 2020
(1/2)सोशल मीडिया पर फर्जी खबर चलाई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना अब ट्रांसमिशन स्टेज पर है और लाकडाउन की स्तिथि है। कोरोना के मामले में छत्तीसगढ़ भारत में अभी तक सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक है और यह झूठी ख़बरें उन लोगों द्वारा चलाई जा रही हैं जो इस बात से बहुत दुखी हैं।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) July 10, 2020
(1/2)
सिंहदेव ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाई जा रही है. सोशल मीडिया पर फर्जी खबर चलाई जा रही है कि, छत्तीसगढ़ में कोरोना अब ट्रांसमिशन स्टेज पर है और टोटल लॉकडाउन की स्थिति है.
ट्वीट-
-
हम ऐसी झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करने जा रहे हैं।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं सभी छत्तीगढ़वासियों से कहना चाहता हूं कि केवल स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी पर ही विश्वास करें। आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हम मिल कर, एक साथ, कोरोना को हराएंगे।
(2/2)
">हम ऐसी झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करने जा रहे हैं।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) July 10, 2020
मैं सभी छत्तीगढ़वासियों से कहना चाहता हूं कि केवल स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी पर ही विश्वास करें। आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हम मिल कर, एक साथ, कोरोना को हराएंगे।
(2/2)हम ऐसी झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करने जा रहे हैं।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) July 10, 2020
मैं सभी छत्तीगढ़वासियों से कहना चाहता हूं कि केवल स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी पर ही विश्वास करें। आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हम मिल कर, एक साथ, कोरोना को हराएंगे।
(2/2)
सिंहदेव ने कहा कि कोरोना के मामले में छत्तीसगढ़ भारत में अभी तक सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक है. ये झूठी खबरें वे लोग फैला रहे हैं जो इस बात से बहुत दुखी हैं. हम ऐसी झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहे हैं. सिंहदेव ने ट्वीट किया है कि 'मैं सभी छत्तीगढ़वासियों से कहना चाहता हूं कि केवल स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई जानकारी पर ही विश्वास करें. आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हम मिल कर, एक साथ, कोरोना को हराएंगे.'
सूरजपुर: विदेश से पढ़ाई कर वापस लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव
अफवाहों पर न दें ध्यान
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कुछ लोग गलत जानकारियां फैलाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. इसे लेकर खुद स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर सभी अफवाहों का खंडन किया है.
प्रदेश में कुल 787 एक्टिव केस
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 3 हजार 832 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक कुल 3 हजार 28 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके बाद अब प्रदेश में कुल 787 एक्टिव केस हैं, जबकी प्रदेश में कोरोना वायरस अब तक 17 लोगों की जान ले चुका है.