रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी विभाग के मंत्री शामिल हुए. ETV भारत ने केंद्रीय बजट से उम्मीदों को लेकर नगरीय विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया से खास बातचीत की. मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि 'राज्य की योजनाएं केंद्र की राशि से चलती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह देखा जा रहा है कि केंद्र की राशि राज्य सरकार को नहीं मिल रही है'.
मंत्री ने कहा कि 'केंद्र सरकार को राज्य के हिस्से की राशि देनी चाहिए, जिससे विकास कार्य हो सके. पिछले साल की पेयजल, सड़क, स्वच्छता जैसे कार्यों के लिए केंद्र से आवंटित की गई राशि अब तक नहीं मिली. उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और विकास के लिए रुपयों में कमी नहीं की जानी चाहिए'.
पढ़ें :छग: अब तक 63.5 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी, सहकारी सोसायटी एक्ट को लेकर फैसला
राज्य सरकार के बजट से काम कराया गया
उन्होंने कहा कि 'शहरों के विकास के लिए केंद्र द्वारा निर्धारित बजट नहीं मिल रहा है. राज्य सरकार के बजट से हमने शहरों में काम कराए हैं. केंद्र को राशि देनी चाहिए, जिससे लोगों के लिए ज्यादा काम किया जा सके'.
पढ़ें :केंद्रीय बजट से कृषि मंत्री को उम्मीदें, केंद्र की नीतियों पर उठाए सवाल
निराशाजनक था पिछला बजट
पिछले बजट के सवाल पर मंत्री डहरिया ने कहा कि 'केंद्र का पिछला बजट भी निराशाजनक था. हमने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि राज्य के लिए जो निर्धारित बजट है उसे राज्य को दिया जाए. उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज केंद्र सरकार सुनेगी'.