रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया की विशेष पहल पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आरंग विधानसभा के विभिन्न मार्गो में लगभग 25 करोड़ 39 लाख रूपए से सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है.
इनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजाना के तहत 19 करोड़ 41 लाख रूपए की और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5 करोड़ 98 लाख रूपए का विकास कार्य शामिल है. मंत्री शिव कुमार डहरिया ने आरंग विकासखण्ड में चल रहे कार्यों की समीक्षा की.
सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
मंत्री शिव डहरिया ने अधिकारियों से संबंधित ठेकेदारों से समन्वय कर कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि, आरंग विकासखण्ड अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सात मार्गों पर कार्य प्रगति पर है.
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे ये सड़क
अधिकारियों ने बताया कि, ग्राम तुलसी से परसदा में सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसकी लागत लगभग 1 करोड़ 69 लाख 82 हजार रूपए है. इसी प्रकार धोबट्टी से परसवानी सड़क निर्माण की लागत 37 लाख 2 हजार, अछोली से भैंसमुड़ी मार्ग सड़क निर्माण की लागत 68 लाख 60 हजार रूपए, खुटेरी से जरौद मार्ग सड़क निर्माण के लिए 74 लाख 30 हजार रूपए, गोढ़ी पानी टंकी हाई स्कूल से भानसोज रोड तक सड़क निर्माण की लागत 39 लाख 15 हजार रूपए, आरंग गौठान से चंडीखार पहुंचमार्ग की लागत 94 लाख 18 हजार रूपए और राटाकाट से आरंग मार्ग सड़क निर्माण की लागत एक करोड़ 14 लाख 61 हजार रूपए है.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे ये सड़क
इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 19 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत से चार मार्गों पर सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है. इनमें गुल्लु से गुखेरा मार्ग में सड़क निर्माण 5 करोड़ 1 लाख 58 हजार की लागत से, ग्राम भिलाई कोसमखुटा से गनौद मार्ग में सड़क निर्माण 7 करोड़ 25 लाख 82 हजार की लागत से निर्माण कार्य प्रगति पर है. इनमें से मोखला से बिरबिरा मार्ग में 3 करोड़ 29 लाख 48 हजार रूपए की लागत से और भण्डारपुरी सेजा मार्ग में 3 करोड़ 84 लाख 16 हजार रूपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है.