रायपुर: नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री और क्षेत्रीय विधायक शिवकुमार डहरिया ने आरंग क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात दी है. उन्होंने आरंग के इलाकों का दौरा किया. साथ ही मंत्री डहरिया ने आरंग विकासखंड के ग्राम भैंसा और देवरतिल्दा में लगभग 48 लाख 50 हजार के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया.
इन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
इन दोनों गांवों में धान उपार्जन केंद्रों में 17 लाख 10 हजार रुपए की लागत से बनने वाले चबूतरा की राशि स्वीकृत की है. वहीं भैसा गांव में साहू समाज के सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख, यादव समाज के सामुदायिक भवन के लिए साढ़े छह लाख, रंगमंच निर्माण के लिए दो लाख 80 हजार रुपये स्वीकृत करने के साथ ही विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है. इसी के साथ ही देवर तिल्दा में धान उपार्जन केंद्र में चबूतरा निर्माण के लिए 17 लाख 10 हजार रुपये के अलावा सामुदायिक भवन में आहाता निर्माण के लिए 3 लाख रूपए के विकास कार्य शामिल हैं.
पढ़ें- बालोद: प्रवासी श्रमिक क्वॉरेंटाइन सेंटर में कर रहे है बागवानी का कार्य, परिसर हुआ हरा-भरा
जिला पंचायत के सदस्य रहे मौजूद
इस मौके पर जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, सदस्य दुर्गा राय, जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश देवांगन, सदस्य दिव्या अनिल सोनवानी सहित कोमल साहू, भगवती धुरंधर, रेखराम पात्रे,सरपंच दुर्गेश साहू उपस्थित थे.