ETV Bharat / state

रायपुर: खाद की बढ़ती कीमत पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे (Agriculture Minister Ravindra Chaubey) ने केंद्र सरकार (central government) को चिट्ठी लिखी है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) और केंद्रीय उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया (Union Fertilizer Minister Mansukh Mandaviya) को पत्र लिखकर फर्टिलाइजर (खाद) की बढ़ी कीमतें कम करने की मांग की है.

Agriculture Minister Ravindra Chaubey
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे
author img

By

Published : May 12, 2021, 9:34 AM IST

रायपुर: खाद की बढ़ती कीमतों को लेकर छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय उर्वरक मंत्री को पत्र लिखकर खाद की कीमतों को कम करने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि देशभर में अन्नदाता कोरोना की मार से सहमे हुए हैं. ऐसे में खाद की बढ़ती कीमतें और परेशान करने वाली हैं, इसे तुरंत कम किया जाए.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी
किसानों की आय की जगह खाद की कीमतें हो गई दोगुनी

रविंद्र चौबे ने कहा है कि पहली बार खाद की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी, लेकिन खाद की कीमतें ही दोगुनी हो गई हैं. ऐसे में खाद की कीमतों को कम करने के लिए ही उन्होंने केंद्रीय उर्वरक मंत्री और कृषि मंत्री को पत्र लिखा है.


ऑनलाइन शराब बिक्री के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर भूपेश सरकार पर कसा तंज


दूसरे राज्यों के कृषि मंत्रियों को भी लिखा पत्र

प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने देश के अन्य राज्यों के कृषि मंत्रियों को भी पत्र लिखा है और उनसे अपील की है कि खाद की कीमतों में कमी के लिए केंद्र को चिट्ठी लिखें. अगर खाद की कीमतें कम नहीं हुईं, तो किसानों को भारी नुकसान होगा.


लॉकडाउन में मिल सकती है छूट, लेकिन लापरवाही पर सकती है भारी: टीएस सिंहदेव

किसानों की आय दो गुणा करने का पीएम ने किया था वादा

किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में प्रधानमंत्री किसान योजना (Pradhanmantri Kisan Yojana) लॉन्च की थी. केंद्रीय वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुना करने की भी घोषणा की थी. किसानों को मिलने वाली आर्थिक मदद बनाए रखने की बात भी कही गई थी. जिससे किसानों को कुछ हद तक राहत मिलने के आसार थे. हालांकि खाद की बढ़ती कीमतों ने किसानों को निराश कर दिया है.

रायपुर: खाद की बढ़ती कीमतों को लेकर छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय उर्वरक मंत्री को पत्र लिखकर खाद की कीमतों को कम करने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि देशभर में अन्नदाता कोरोना की मार से सहमे हुए हैं. ऐसे में खाद की बढ़ती कीमतें और परेशान करने वाली हैं, इसे तुरंत कम किया जाए.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी
किसानों की आय की जगह खाद की कीमतें हो गई दोगुनी

रविंद्र चौबे ने कहा है कि पहली बार खाद की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी, लेकिन खाद की कीमतें ही दोगुनी हो गई हैं. ऐसे में खाद की कीमतों को कम करने के लिए ही उन्होंने केंद्रीय उर्वरक मंत्री और कृषि मंत्री को पत्र लिखा है.


ऑनलाइन शराब बिक्री के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर भूपेश सरकार पर कसा तंज


दूसरे राज्यों के कृषि मंत्रियों को भी लिखा पत्र

प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने देश के अन्य राज्यों के कृषि मंत्रियों को भी पत्र लिखा है और उनसे अपील की है कि खाद की कीमतों में कमी के लिए केंद्र को चिट्ठी लिखें. अगर खाद की कीमतें कम नहीं हुईं, तो किसानों को भारी नुकसान होगा.


लॉकडाउन में मिल सकती है छूट, लेकिन लापरवाही पर सकती है भारी: टीएस सिंहदेव

किसानों की आय दो गुणा करने का पीएम ने किया था वादा

किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में प्रधानमंत्री किसान योजना (Pradhanmantri Kisan Yojana) लॉन्च की थी. केंद्रीय वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुना करने की भी घोषणा की थी. किसानों को मिलने वाली आर्थिक मदद बनाए रखने की बात भी कही गई थी. जिससे किसानों को कुछ हद तक राहत मिलने के आसार थे. हालांकि खाद की बढ़ती कीमतों ने किसानों को निराश कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.