ETV Bharat / state

रायपुर में खनिज संस्थान न्यास की बैठक में लिए गए ये निर्णय - मंत्री रविंद्र चौबे

राजधानी में DMF की बैठक आयोजित हुई. जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, कृषि से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई. मंत्री रविंद्र चौबे ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के जुड़े कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी. इसके साथ ही कृषि से संबंधित चीजों में कालाबाजारी पर पूरी तरह से लगाम लगाने का भी निर्देश दिया.

Mineral Institute Trust meeting
खनिज संस्थान न्यास की बैठक
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 9:53 AM IST

रायपुर: रायपुर कलेक्ट्रेट में खनिज संस्थान न्यास (Mineral Institute Trust) की बैठक सोमवार को आयोजित हुई. बैठक जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में हुई. DMF की बैठक में जानकारी दी गई कि रायपुर जिले में 109 करोड़ के 734 काम पूरे कर लिए गए हैं. 129 कार्य चल रहे हैं. न्यास के तहत साल 2016 से अब तक जिले में 124 करोड़ की राशि मिली है.

स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के लिए 5 करोड़ स्वीकृत

बैठक में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के जुड़े 10 कार्यो के लिए लगभग 5 करोड़ की स्वीकृति दी गई. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जाए, जिससे विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. बैठक में मंत्री रविंद्र चौबे ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड 19 या अन्य कारणों से मृतक शासकीय सेवकों के परिजनों को जल्द नियुक्ति दी जाएं. अनुकंपा नियुक्ति के संबंधित प्रकरणों में भी देर नहीं करने के निर्देश मंत्री चौबे ने दिए.

'कृषि से सम्बंधित चीजों की न हो कालाबाजारी'

मानसून आने के बाद प्रदेश में खेती-किसानी का काम शुरू हो गया है. जिसे देखते हुए मंत्री रविंद्र चौबे (Minister Ravindra Choubey) ने कृषि विभाग के अधिकारियों को कृषि से संबंधित चीजों में कालाबाजारी पर पूरी तरह से लगाम लगाने का निर्देश दिया है. किसानों को सही खाद, बीज वाजिब कीमत पर दिलवाने के निर्देश दिए. गौठानों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही चारागाह विकास पर जोर देने को कहा. उन्होंने गोबर खाद, वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट के उपयोग के लिए नागरिकों और किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया. पौधा तुंहर द्वार अभियान (paudha tunhar dvaar abhiyaan) के तहत नागरिकों तक ज्यादा से ज्यादा पौधे उनके घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए. वन विभाग की तरफ से कराए जा रहे प्लांटेशन के लिए जैविक खाद के उपयोग पर भी जोर दिया.

'देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा छत्तीसगढ़ का राम वन गमन पर्यटन परिपथ'

'DMF की राशि का उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं पर'

मंत्री चौबे ने कोविड 19 की तीसरी लहर की संभावनाओं को रोकने के लिए DMF की राशि का उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं पर करने को कहा. उन्होंने बरसात में होने वाली मौसमी बीमारी से बचाव के लिए व्यापक कार्य करने और जन-जागरूकता बढ़ाने को कहा. रायपुर के केनाल रोड में अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर राजस्व एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर सर्वे कर कार्रवाई के भी निर्देश दिए.

मंत्री चौबे ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (atmanand english medium school), ऑनलाइन कक्षाएं, मोहल्ला क्लास, महतारी दुलारी योजना और महिला बाल विकास अधिकारी से रेडी टू ईट, खाद्य विभाग अधिकारी से PDS और माइनिंग विभाग के अधिकारी से रेत के अवैध भंडारण और उत्खनन की रोकथाम की जानकारी ली. उन्होंने माइनिंग विभाग के अधिकारियों से अवैध उत्खनन करने वाले लोगों की गाड़ियां जब्त कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्रीय विधायकों को उनके क्षेत्र में होने वाले कार्यो की जानकारी जरूर दें और उनकी तरफ से किए गए विकास प्रस्तावों को कार्य योजना में शामिल करें.

रायपुर: रायपुर कलेक्ट्रेट में खनिज संस्थान न्यास (Mineral Institute Trust) की बैठक सोमवार को आयोजित हुई. बैठक जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में हुई. DMF की बैठक में जानकारी दी गई कि रायपुर जिले में 109 करोड़ के 734 काम पूरे कर लिए गए हैं. 129 कार्य चल रहे हैं. न्यास के तहत साल 2016 से अब तक जिले में 124 करोड़ की राशि मिली है.

स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के लिए 5 करोड़ स्वीकृत

बैठक में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के जुड़े 10 कार्यो के लिए लगभग 5 करोड़ की स्वीकृति दी गई. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जाए, जिससे विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. बैठक में मंत्री रविंद्र चौबे ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड 19 या अन्य कारणों से मृतक शासकीय सेवकों के परिजनों को जल्द नियुक्ति दी जाएं. अनुकंपा नियुक्ति के संबंधित प्रकरणों में भी देर नहीं करने के निर्देश मंत्री चौबे ने दिए.

'कृषि से सम्बंधित चीजों की न हो कालाबाजारी'

मानसून आने के बाद प्रदेश में खेती-किसानी का काम शुरू हो गया है. जिसे देखते हुए मंत्री रविंद्र चौबे (Minister Ravindra Choubey) ने कृषि विभाग के अधिकारियों को कृषि से संबंधित चीजों में कालाबाजारी पर पूरी तरह से लगाम लगाने का निर्देश दिया है. किसानों को सही खाद, बीज वाजिब कीमत पर दिलवाने के निर्देश दिए. गौठानों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही चारागाह विकास पर जोर देने को कहा. उन्होंने गोबर खाद, वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट के उपयोग के लिए नागरिकों और किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया. पौधा तुंहर द्वार अभियान (paudha tunhar dvaar abhiyaan) के तहत नागरिकों तक ज्यादा से ज्यादा पौधे उनके घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए. वन विभाग की तरफ से कराए जा रहे प्लांटेशन के लिए जैविक खाद के उपयोग पर भी जोर दिया.

'देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा छत्तीसगढ़ का राम वन गमन पर्यटन परिपथ'

'DMF की राशि का उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं पर'

मंत्री चौबे ने कोविड 19 की तीसरी लहर की संभावनाओं को रोकने के लिए DMF की राशि का उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं पर करने को कहा. उन्होंने बरसात में होने वाली मौसमी बीमारी से बचाव के लिए व्यापक कार्य करने और जन-जागरूकता बढ़ाने को कहा. रायपुर के केनाल रोड में अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर राजस्व एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर सर्वे कर कार्रवाई के भी निर्देश दिए.

मंत्री चौबे ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (atmanand english medium school), ऑनलाइन कक्षाएं, मोहल्ला क्लास, महतारी दुलारी योजना और महिला बाल विकास अधिकारी से रेडी टू ईट, खाद्य विभाग अधिकारी से PDS और माइनिंग विभाग के अधिकारी से रेत के अवैध भंडारण और उत्खनन की रोकथाम की जानकारी ली. उन्होंने माइनिंग विभाग के अधिकारियों से अवैध उत्खनन करने वाले लोगों की गाड़ियां जब्त कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्रीय विधायकों को उनके क्षेत्र में होने वाले कार्यो की जानकारी जरूर दें और उनकी तरफ से किए गए विकास प्रस्तावों को कार्य योजना में शामिल करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.