ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बदलेगी स्कूल की रूपरेखा, ऐसे होगी पढ़ाई - suchool new rule in lockdown

लॉकडाउन 4.0 के खत्म होने के एक दिन पहले स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम ने स्कूल खुलने और उससे जुड़े नए नियमों को लेकर जानकारी दी.

Premsai singh tekam
प्रेमसाय सिंह टेकाम (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 31, 2020, 12:07 AM IST

Updated : May 31, 2020, 7:17 AM IST

रायपुर : जुलाई से लगभग हर स्कूल कॉलेज शुरू कर दिया जाता है, लेकिन कोरोना संकट के कारण अभी स्कूल कॉलेज बंद हैं. सभी छात्रों को डिजिटल तरीके से शिक्षित किया जा रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 खत्म होने के एक दिन पहले कई घोषणाएं की हैं, जिसमें ये कहा गया 8 जून के बाद कई चीजों को चरणबध्द तरीके से खोला जाएगा. जिसमें स्कूल भी शामिल है. लेकिन राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श कर स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में नए सत्र पर शिक्षा प्रणाली को राज्य सरकार सोशल डिस्टेंस के साथ शुरू करने जा रही है. अब कक्षा में सिर्फ 50 प्रतिशत बच्चे ही बैठ पाएंगे. यानी एक दिन में 15 बच्चों की ही पढ़ाई होगी.

क्या हैं नए नियम

  • नए शिक्षा सत्र से आजीवन प्रणाली की तर्ज पर स्कूल खुल सकते हैं.
  • कक्षा के आधे बच्चों की ही क्लासेस लगेंगी .
  • 30 बच्चों के क्लास में एक दिन में केवल 15 बच्चों की ही पढ़ाई होगी.
  • एक साथ सभी बच्चों की क्लासेस नहीं लगेगी.
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और कोरोना रोकथाम के मद्देनजर व्यवस्था बनाई जा रही है.
  • शाला विकास समिति के निर्णय के बाद ही स्कूल खुलेंगे.
  • ग्रीन जोन वाले क्षेत्र में स्कूलों को खोलने की प्राथमिकता दी जाएगी.
  • सामूहिक रूप से प्रार्थना नहीं होगी
  • 15 जून के बाद व्यवस्था देखते हुए निर्णय लिया जा सकता है.

शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दी जानकारी देते हुए कहा कि, हमारी स्कूल खोलने की तैयारी है, लेकिन शाला विकास समिति ही निर्णय लेगी. पहली प्राथमिकता ग्रीन जोन को दी जाएगी. प्राइमरी में भी 5वी कक्षा से शुरुआत होगी. स्कूल खोलने से पहले स्कूलों को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही अब सामूहिक रूप से प्रार्थना नहीं होगी. कोरोना प्रबंधन के मद्देनजर जो गाइडलाइन दी गई है, उसका पालन करते हुए निर्णय लिया जाएगा. अब सभी स्कूल पालियों में लगेंगे. वहीं स्थिति सामान्य होने के बाद ही स्कूल खोले जायंगे.

पढ़ें : कोरोना संकट : निषिद्ध क्षेत्रों में 30 जून तक बढ़ाया गया देशव्यापी लॉकडाउन, नए दिशानिर्देश जारी

आठ जून के बाद बदलेंगे नियम

  • आठ जून से जिन गतिविधियों को अनुमति दी जाएगी, उनमें लोगों के लिए धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां एवं अन्य होटल सेवाएं शामिल होंगी.
  • आठ जून से शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति होगी.
  • राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श कर स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे.
  • शैक्षणिक संस्थानों को जुलाई से खोलने को लेकर राज्य, केंद्र शासित प्रदेश अभिभावकों, अन्य संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श करेंगे.

रायपुर : जुलाई से लगभग हर स्कूल कॉलेज शुरू कर दिया जाता है, लेकिन कोरोना संकट के कारण अभी स्कूल कॉलेज बंद हैं. सभी छात्रों को डिजिटल तरीके से शिक्षित किया जा रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 खत्म होने के एक दिन पहले कई घोषणाएं की हैं, जिसमें ये कहा गया 8 जून के बाद कई चीजों को चरणबध्द तरीके से खोला जाएगा. जिसमें स्कूल भी शामिल है. लेकिन राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श कर स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में नए सत्र पर शिक्षा प्रणाली को राज्य सरकार सोशल डिस्टेंस के साथ शुरू करने जा रही है. अब कक्षा में सिर्फ 50 प्रतिशत बच्चे ही बैठ पाएंगे. यानी एक दिन में 15 बच्चों की ही पढ़ाई होगी.

क्या हैं नए नियम

  • नए शिक्षा सत्र से आजीवन प्रणाली की तर्ज पर स्कूल खुल सकते हैं.
  • कक्षा के आधे बच्चों की ही क्लासेस लगेंगी .
  • 30 बच्चों के क्लास में एक दिन में केवल 15 बच्चों की ही पढ़ाई होगी.
  • एक साथ सभी बच्चों की क्लासेस नहीं लगेगी.
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और कोरोना रोकथाम के मद्देनजर व्यवस्था बनाई जा रही है.
  • शाला विकास समिति के निर्णय के बाद ही स्कूल खुलेंगे.
  • ग्रीन जोन वाले क्षेत्र में स्कूलों को खोलने की प्राथमिकता दी जाएगी.
  • सामूहिक रूप से प्रार्थना नहीं होगी
  • 15 जून के बाद व्यवस्था देखते हुए निर्णय लिया जा सकता है.

शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दी जानकारी देते हुए कहा कि, हमारी स्कूल खोलने की तैयारी है, लेकिन शाला विकास समिति ही निर्णय लेगी. पहली प्राथमिकता ग्रीन जोन को दी जाएगी. प्राइमरी में भी 5वी कक्षा से शुरुआत होगी. स्कूल खोलने से पहले स्कूलों को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही अब सामूहिक रूप से प्रार्थना नहीं होगी. कोरोना प्रबंधन के मद्देनजर जो गाइडलाइन दी गई है, उसका पालन करते हुए निर्णय लिया जाएगा. अब सभी स्कूल पालियों में लगेंगे. वहीं स्थिति सामान्य होने के बाद ही स्कूल खोले जायंगे.

पढ़ें : कोरोना संकट : निषिद्ध क्षेत्रों में 30 जून तक बढ़ाया गया देशव्यापी लॉकडाउन, नए दिशानिर्देश जारी

आठ जून के बाद बदलेंगे नियम

  • आठ जून से जिन गतिविधियों को अनुमति दी जाएगी, उनमें लोगों के लिए धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां एवं अन्य होटल सेवाएं शामिल होंगी.
  • आठ जून से शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति होगी.
  • राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श कर स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे.
  • शैक्षणिक संस्थानों को जुलाई से खोलने को लेकर राज्य, केंद्र शासित प्रदेश अभिभावकों, अन्य संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श करेंगे.
Last Updated : May 31, 2020, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.