ETV Bharat / state

छा गए लखमा, जब धोती-कुर्ते पर पहना कोट - धोती और कोर्ट में कवासी लखमा

राज्य खेल अलंकरण समारोह में मंत्री कवासी लखमा ब्लेजर में दिखे ETV भारत ने जब इस बारे में मंत्री कवासी लखमा से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं भी एक खिलाड़ी हूं, इसलिए कोट पहना हूं.

धोती ब्लेजर में कवासी लखमा
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 11:30 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 9:29 AM IST

रायपुर: आज खेल दिवस के मौके पर आयोजित राज्य खेल अलंकरण समारोह में राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा जरा हटकर नजर आए. आम तौर पर कुर्ता और धोती पहनने वाले लखमा आज ब्लेजर में दिखे. उनका ये लुक और भी खास इसलिए बन गया क्योंकि मंत्री जी ने धोती के ऊपर कोट पहन रखी थी.

ETV भारत ने की मंत्री कवासी लखमा से बातचीत

ETV भारत ने जब इस बारे में मंत्री कवासी लखमा से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं भी एक खिलाड़ी हूं, इसलिए कोट पहना हूं. इसके साथ ही लखमा ने खेल के विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कामों का भी बखान किया.

विदेश जा चुके है लखमा
बता दें कि मंत्री कवासी लखमा अपने अगल-अगल अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी आदिवासी कलाकारों के साथ मांदर की थाप पर झूम उठते हैं तो कभी विदेश जाकर वहां का अंदाज अपना लेते हैं.

रायपुर: आज खेल दिवस के मौके पर आयोजित राज्य खेल अलंकरण समारोह में राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा जरा हटकर नजर आए. आम तौर पर कुर्ता और धोती पहनने वाले लखमा आज ब्लेजर में दिखे. उनका ये लुक और भी खास इसलिए बन गया क्योंकि मंत्री जी ने धोती के ऊपर कोट पहन रखी थी.

ETV भारत ने की मंत्री कवासी लखमा से बातचीत

ETV भारत ने जब इस बारे में मंत्री कवासी लखमा से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं भी एक खिलाड़ी हूं, इसलिए कोट पहना हूं. इसके साथ ही लखमा ने खेल के विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कामों का भी बखान किया.

विदेश जा चुके है लखमा
बता दें कि मंत्री कवासी लखमा अपने अगल-अगल अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी आदिवासी कलाकारों के साथ मांदर की थाप पर झूम उठते हैं तो कभी विदेश जाकर वहां का अंदाज अपना लेते हैं.

Intro:प्रदेश के आबकारी मंत्री और आदिवासी अंचल से आने वाले कावसी लकमा अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाते है,
धोती कुर्ता पहने वाले कावसी लखमा ने आज बेल्जर में नज़र आए हालांकि कार्यक्रम में सभी अतिथि ब्लेजर में थे लेकिन लखमा बहुत कम ही ब्लेजर पहने नज़र आते है।।


Body:जब इटीवी भारत ने मंत्री कावसी लकमा से ब्लेजर को लेकर बात की तो उनका कहना था कि मैं खिलाड़ी हूँ इसलिए मैंने कोर्ट पहना है।

अपने अलग ही अंदाज में उन्होंने कहा कि मैं नाचता हूँ ,खेलता हूँ ,कूदता हूँ इसलिए तो मैं नेता हूँ


Conclusion:वही कावासी लखमा ने कहा कि हमारी सरकार खेल को महत्व देने के लिए मुख्यमंत्री को खेल प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया है। साथ ही अच्छी खेलने वाले खिलाड़ियों का आज पुरस्कृत किया गया है। आगे जाकर छत्तीसगढ़ में खेल बहुत अच्छा होगा।
साथी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि सभी खेलों के लिए कोच की भर्ती की जाएगी, खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा दी जाएगी।।


one to one

मंत्री कवासी लखमा




-

सिद्धार्थ श्रीवासन

रायपुर
Last Updated : Aug 30, 2019, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.