ETV Bharat / state

बीजेपी की किसान महापंचायत पर बरसे कवासी लखमा और बीवी श्रीनिवास, कहा- 'भाजपा झूठ फैलाने वाली पार्टी' - कवासी ने बीजेपी को झूठ फैलाने वाली पार्टी बताया

भूपेश सरकार में मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वे 15 दिसंबर से शुरू होने वाले किसान महापंचायत पर भी जमकर बरसे. कवासी लखमा ने बीजेपी को झूठ फैलाने वाली पार्टी बताया. युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भी केंद्र सरकार को गूंगी-बहरी और निकम्मी बताया. बीवी श्रीनिवास ने कहा कि नया कृषि कानून लाने से पहले ना तो किसी से बात की गई, ना किसी पार्टी को भरोसे में लिया गया. केंद्र सरकार को जल्द से जल्द इस कानून को वापस लेना चाहिए.

minister kawasi lakhma targeted bjp kisan mahapanchayat
बीजेपी की किसान महापंचायत पर कवासी लखमा ने साधा निशाना
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 11:29 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 1:14 PM IST

रायपुर: बीजेपी 15 दिसंबर से कृषि कानून के समर्थन में सभी जिलों में किसान महापंचायत का आयोजन भी करने जा रही है. बीजेपी की किसान महापंचायत को लेकर भूपेश सरकार में मंत्री कवासी लखमा ने जमकर निशाना साधा है.

अमेरिका-कनाडा में भी विरोध- कवासी

मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि देश की जनता ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का विरोध अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गूंगी और बहरी हो गई है और लोगों की नहीं सुन रही है.

बीजेपी की किसान महापंचायत पर कवासी लखमा ने साधा निशाना

पढ़ें: आज सभी जिला मुख्यालयों में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 15 दिसंबर से होगी किसान महापंचायत

बीजेपी झूठ फैलाने वाली पार्टी

कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी RSS के माध्यम से संचालित होती है. उन्होंने बीजेपी को झूठ फैलाने वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी आरएसएस के माध्यम से झूठ फैलाने में माहिर हो गई है, लेकिन यहां के किसान और मजदूर इनकी बातों में नहीं आएंगे.

इस साल नहीं होगा भव्य आयोजन

2 साल के कार्यकाल को लेकर कवासी लखमा ने कहा कि हमारी सरकार को 2 साल पूरे हुए हैं. 17 दिसंबर को हम भव्य आयोजन करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए कोई भी भव्य आयोजन नहीं किया जाएगा, लेकिन छत्तीसगढ़ के सभी किसान, व्यापारी मजदूर जानते हैं कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कैसा काम हो रहा है, किसानों की कितनी मदद की जा रही है यह बात पूरी दुनिया जानती है.

युवक कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भी साधा निशाना

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास आज से सुकमा दौरे पर हैं. सुकमा दौरे पर रवाना होने से पहले राजधानी में उन्होंने कहा कि सरकार के काम की पूरे देश में चर्चा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए भी बेहतर काम किया है. यह केंद्र सरकार को भी देखना चाहिए. बीवी श्रीनिवास ने कहा कि आज मंत्री कवासी लखमा के साथ वे सुकमा जा रहे हैं, वहां क्रिकेट मैच का समापन है, उसके बाद कार्यकर्ताओं की मीटिंग है.

गूंगी-बहरी और निकम्मी है केंद्र सरकार- बीवी श्रीनिवास

बीवी श्रीनिवास ने कहा कि 20 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं, किसान देश के अन्नदाता हैं, लाखों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर मौजूद हैं, इसके बाद भी केंद्र सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को गूंगी-बहरी और निकम्मी बताया. उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार चार लोगों की मदद के लिए इस कानून को लाई है, वह भी कोरोना वायरस बिल को पारित करने से पहले.. बीवी श्रीनिवास ने कहा कि नया कृषि कानून लाने से पहले ना तो किसी से बात की गई, ना किसी पार्टी को भरोसे में लिया गया. केंद्र सरकार को जल्द से जल्द इस कानून को वापस लेना चाहिए. किसान इस देश की रीढ़ की हड्डी हैं, अगर केंद्र सरकार कानून वापस नहीं लेती है, तो किसान केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

पढ़ें: भूपेश सरकार के 2 साल: उत्तर से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक पर्यटन रथ यात्रा और बाइक रैली

बीजेपी 15 दिसंबर से केंद्र में बनाए तीनों कृषि कानूनों को लेकर पंचायतों में जाएगी और इसके समर्थन में प्रचार-प्रसार करेगी. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि विपक्ष किसानों के लिए लाए गए बिल पर देश को भ्रमित कर रहा है. 14 दिसंबर यानी आज भाजपा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस वार्ता करेगी. 15 दिसंबर को धान खरीदी केंद्रों में किसान महापंचायत लगाई जाएगी. खरीदी केंद्रों में बदइंतजामी की भी जानकारी ली जाएगी.

रायपुर: बीजेपी 15 दिसंबर से कृषि कानून के समर्थन में सभी जिलों में किसान महापंचायत का आयोजन भी करने जा रही है. बीजेपी की किसान महापंचायत को लेकर भूपेश सरकार में मंत्री कवासी लखमा ने जमकर निशाना साधा है.

अमेरिका-कनाडा में भी विरोध- कवासी

मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि देश की जनता ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का विरोध अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गूंगी और बहरी हो गई है और लोगों की नहीं सुन रही है.

बीजेपी की किसान महापंचायत पर कवासी लखमा ने साधा निशाना

पढ़ें: आज सभी जिला मुख्यालयों में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 15 दिसंबर से होगी किसान महापंचायत

बीजेपी झूठ फैलाने वाली पार्टी

कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी RSS के माध्यम से संचालित होती है. उन्होंने बीजेपी को झूठ फैलाने वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी आरएसएस के माध्यम से झूठ फैलाने में माहिर हो गई है, लेकिन यहां के किसान और मजदूर इनकी बातों में नहीं आएंगे.

इस साल नहीं होगा भव्य आयोजन

2 साल के कार्यकाल को लेकर कवासी लखमा ने कहा कि हमारी सरकार को 2 साल पूरे हुए हैं. 17 दिसंबर को हम भव्य आयोजन करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए कोई भी भव्य आयोजन नहीं किया जाएगा, लेकिन छत्तीसगढ़ के सभी किसान, व्यापारी मजदूर जानते हैं कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कैसा काम हो रहा है, किसानों की कितनी मदद की जा रही है यह बात पूरी दुनिया जानती है.

युवक कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भी साधा निशाना

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास आज से सुकमा दौरे पर हैं. सुकमा दौरे पर रवाना होने से पहले राजधानी में उन्होंने कहा कि सरकार के काम की पूरे देश में चर्चा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए भी बेहतर काम किया है. यह केंद्र सरकार को भी देखना चाहिए. बीवी श्रीनिवास ने कहा कि आज मंत्री कवासी लखमा के साथ वे सुकमा जा रहे हैं, वहां क्रिकेट मैच का समापन है, उसके बाद कार्यकर्ताओं की मीटिंग है.

गूंगी-बहरी और निकम्मी है केंद्र सरकार- बीवी श्रीनिवास

बीवी श्रीनिवास ने कहा कि 20 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं, किसान देश के अन्नदाता हैं, लाखों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर मौजूद हैं, इसके बाद भी केंद्र सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को गूंगी-बहरी और निकम्मी बताया. उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार चार लोगों की मदद के लिए इस कानून को लाई है, वह भी कोरोना वायरस बिल को पारित करने से पहले.. बीवी श्रीनिवास ने कहा कि नया कृषि कानून लाने से पहले ना तो किसी से बात की गई, ना किसी पार्टी को भरोसे में लिया गया. केंद्र सरकार को जल्द से जल्द इस कानून को वापस लेना चाहिए. किसान इस देश की रीढ़ की हड्डी हैं, अगर केंद्र सरकार कानून वापस नहीं लेती है, तो किसान केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

पढ़ें: भूपेश सरकार के 2 साल: उत्तर से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक पर्यटन रथ यात्रा और बाइक रैली

बीजेपी 15 दिसंबर से केंद्र में बनाए तीनों कृषि कानूनों को लेकर पंचायतों में जाएगी और इसके समर्थन में प्रचार-प्रसार करेगी. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि विपक्ष किसानों के लिए लाए गए बिल पर देश को भ्रमित कर रहा है. 14 दिसंबर यानी आज भाजपा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस वार्ता करेगी. 15 दिसंबर को धान खरीदी केंद्रों में किसान महापंचायत लगाई जाएगी. खरीदी केंद्रों में बदइंतजामी की भी जानकारी ली जाएगी.

Last Updated : Dec 14, 2020, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.