रायपुर: कांग्रेस सरकार को 3 साल पूरे हो गए हैं. इन 3 सालों में सरकार का कामकाज कैसा रहा, कौन-कौन सी उपलब्धियां सरकार ने हासिल की, किस तरह की चुनौतियों का सामना सरकार को करना पड़ा. इन तमाम विषयों पर ईटीवी भारत के संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह ने प्रदेश के संस्कृति एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत (Minister Amarjit Bhagat Reacted) से खास बातचीत की. तो आइए जानते हैं कि इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने क्या कहा और सवालों के किस तरह जवाब दिये.
सवाल: कांग्रेस सरकार के 3 साल कैसे रहे. सरकार ने कौन-कौन सी उपलब्धि हासिल की है और सरकार के सामने कौन सी बड़ी चुनौतियां रही.
जवाब: 3 साल बेमिसाल, 3 साल का कार्यकाल पूरा करने पर प्रदेश के सभी नागरिकों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं और धन्यवाद देता हूं कि आपने सेवा करने के लिए अवसर दिया और सरकार ने पूरी तन्मयता के साथ पूरी गंभीरता के साथ राज्य की सेवा की है. काफी चुनौती होने के बावजूद जिस प्रकार से विकास की धारा को आगे बढ़ाया है. वह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस प्रदेश में जहां सरकार बदलने के बाद लगभग 40 हजार करोड़ का कर्ज था और केंद्र सरकार के लगातार असहयोग करने के बावजूद यहां पर किसानों के लिए जिस प्रकार से काम हुआ है. जिस प्रदेश में 80% ज्यादा किसान रहते हो, उनके लिए योजना बनाकर सरकार काम कर रही है. कर्ज माफी धान का 2500 रुपए केंद्र की आपत्ति के बाद राजीव गांधी किसान योजना लाकर किसानों को जो आर्थिक रूप से संभल बनाने के लिए काम किया गया है. वह बहुत प्रशंसनीय है.
धर्मांतरण पर बोले नेताम- सरकार ने बांध रखी है आंख पर पट्टी, दाऊ मॉडल और बघेल सरकार फेल
कोविड-19 में भी अन्य प्रदेशों की तुलना में छत्तीसगढ़ में बेहतर काम हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में इलाज से लेकर दवा, उनको खाद्यान्न उपलब्ध कराने तक भारत सरकार ने तो बाद में नि:शुल्क चावल देने की घोषणा की थी. हमने तो पहले ही कर दिया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह निर्णय लिया था और निर्देश दिया था कि कोरोना काल मे कोई भी परिवार खाने के बिना परेशान ना हो. उनके पास खाद्यान्न का प्रचुर उपलब्धता होनी चाहिए. उसको पूरा करने में पूरे विभाग और कर्मचारियों ने सहयोग किया. लॉक डाउन के दौरान जब आवागमन के साधन बंद थे. उस दौरान भी हमने लोगों तक खाद्यान्न पहुंचाया, लोगों के खाद्यान्न की चिंता को दूर किया.
मैं कह सकता हूं कि आज इतनी जल्दी कोई भी सेटल हो सभी में विकास हुआ है. वनोपज खरीदी की संख्या हमने 7 से बढ़ाकर 52 कर दी. उसका मार्केटिंग करना, उसका मार्केटिंग करना, उनको आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना, ठीक उसी प्रकार से उसका असर इंडस्ट्री क्षेत्र में भी पड़ा है. जिस प्रकार से जीएसटी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छा इनक्रीस किया गया है. सभी सेक्टर में हमारा बेहतर प्रदर्शन रहा है.
इस साल जो धान खरीदी का सीजन शुरू हुआ है. उसमें भी केंद्र सरकार ने हमारे साथ जो पक्षपात किया है. कि हमें जितना जरूरत था. उतना बारदाना नहीं दिया. उसके बावजूद धान खरीदी निर्बाध रूप से चल रही है. किसानों को पहले से ज्यादा सुविधा दिया जा रहा है. इसका सीधा असर दिखता है. किसान पंजीयन में भी बढ़ोतरी हुई है. रकवे में भी बढ़ोतरी हुई है. इस बार 105 लाख मैट्रिक टन धान खरीदने जा रहे हैं. वह भी एक बड़ी उपलब्धि सरकार की होगी. हम कह सकते हैं कि सभी क्षेत्रों में हम गुणात्मक उपलब्धि हासिल किए हैं. यह सब के लिए संतोषजनक बात है.
सवाल: धान को लेकर प्रदेश में लगातार राजनीति गरमाई हुई. विपक्ष का आरोप है कि जब बारदाने की मांग करनी थी. उस समय मांग भेजे नहीं और धान खरीदी के समय कह रहे हैं कि बारदाना नहीं मिला. धान खरीदी सहित अन्य विषयों को पर भी विपक्ष लगातार सरकार को घेरता रहा है. इसे किस रूप में देखते हैं.
जवाब: विपक्ष का काम है आरोप लगाना और उनको कुछ कहना है. वह कहेंगे ही, अपना ड्यूटी कर रहे हैं, इसका वास्तविकता से कोई सरोकार नहीं है केवल अपना राजनीतिक चमकाने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं. शुरू से ही सरकार गंभीर होकर भारत सरकार से बात कर रही है. जूट मिस्टर से बात कर रही है, लेकिन सेंट्रल हमको इतना बारदाना देने की आवश्यकता थी. वह नहीं दे पा रही है. उल्टे फरमान जारी कर दिया कि सेंट्रल पूल में जो राज्य का उसना चावल जमा होता था उसको रोक दिया है. सिर्फ अरवा चावल लेंगे. इससे जितने मिल लगे हैं, उसमें जो लेवल लगे हैं. उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक इतने बड़े मात्रा में धान कि खेती हो रही है. उसका निराकरण में भी दिक्कत आ रही है.
सवाल: इस पूरे मामले में विपक्ष का रवैया कैसा रहा. आप की सरकार ने प्रधानमंत्री से भी मिलने के लिए समय मांगा है.
जवाब: विभाग ने पत्र भेजा है मुख्यमंत्री ने पत्र भेजा है. मैंने भी पत्र भेजा है बारदाने के लिए भेजा है. चावल का कोटा बढ़ाने के लिए भेजा है. उसना चावल जमा करने के लिए भी भेजा है. उसका कोई सकारात्मक उत्तर नहीं आया है. मिलने के लिए समय मांगा है उसके लिए भी टालमटोल किया जा रहा है. अभी तक समय नहीं दिया गया है. इसके बावजूद धान खरीदी निर्बाध रूप से यहां पर चल रहा है और यहां का किसान संतुष्ट हैं वही हमारी पूंजी है.
सवाल: भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस सरकार आने के बाद धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं. आखिर इसमें कितनी सच्चाई है.
जवाब: भाजपा के पास आज कुछ करने ओर कहने के लिए कुछ नहीं है. यदि आप आज राष्ट्रीय स्तर पर देखेंगे तो मोदी ने कहा था अच्छे दिन आएंगे, 100 दिन में महंगाई कम कर देंगे, लेकिन मंहगाई कम नहीं हुई. देश नहीं बिकने दूंगा कहा था, लेकिन लगातार निजीकरण को बढ़ावा दे रहे हैं. रेलवे, हवाई अड्डा, एलआईसीआई, बैंक सब चला गया. सब का निजीकरण किया जा रहा है. इनके पास अब कुछ बचा नहीं इसलिए धन मानता हिंदू मुस्लिम यही सब बात कर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. इनके पास कुछ कहने और उपलब्धि गिनाने के लिए कुछ नहीं रहा.
सवाल: आप का कहना है कि कांग्रेस सरकार में सभी संतुष्ट हैं. तो वह कौन लोग हैं जो सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. इसमें शिक्षाकर्मी और विभिन्न कर्मचारी शामिल है.
जवाब: आप पूरे काम को एक साथ देखेंगे तो पता चलेगा क्या क्या काम हुए हैं. यह सब तो लगा रहता है. सरकार में छोटे-मोटे मांग है, आंदोलन है लगा रहता है. उसके लिए भी समय आने पर सब कुछ होगा. जो बड़ा काम था जो लोग के लिए करना था, सो कर दिया है. कुछ बाकी भी है.
प्रेमनगर नगर पंचायत में बीजेपी कांग्रेस की सीधी टक्कर
भारत सरकार ने हम को मिलने वाली राशि चाहे वह जीएसटी का हो, चाहे सेंट्रल एक्साइज का हिस्सा हो, सभी को रोके रखा है. लगभग 20 हजार करोड़ रोके रखा है. उसको रिलीज करते हैं तो बाकी काम करने में आसानी होगी. एक तरफ आप हाथ बांध देंगे. दूसरी तरफ आप बोलेंगे सभी कामों को बढ़ाएए और करिए दोनों एक साथ कैसे होगा. जब राशि उपलब्ध होगी जब हमारे पास बजट उपलब्ध होगा तो हम उस सब पर भी काम करेंगे, मुख्यमंत्री ने पहले ही यह कह दिया है.
सवाल: आपका कहना है कि काम किया जा रहा है विपक्ष कह रहा कि सरकार ने कोई काम नहीं किया है. इस बीच केंद्र से एक के बाद एक पुरस्कार छत्तीसगढ़ को मिलना, आखिर यह किस तरह का तालमेल है.
जवाब: बीजेपी यहां पर बैकफुट पर है और अनर्गल बयान बाजी कर रही है. ऐसे ही करके लोगों को उलझाना चाहती है.
सवाल: नरवा गरवा घुरवा बाड़ी और गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ में एक्सपेरिमेंट के तौर पर लागू किया गया था. इसका कैसा परातिसाद मिल रहा है.
जवाब: नरवा गरवा घुरवा बाड़ी ओर गौधन योजना की पूरे हिंदुस्तान में चर्चा है और सभी लोग इस योजना को अडॉप्ट करने के लिए आतुर हैं. इस दूसरे राज्य से लोग देखने आ रहे हैं. आने वाले समय में बहुत सारी चुनौतियों से निपटने के लिए यह एक अच्छी योजना है. छत्तीसगढ़ में इसे उद्योग का रूप दिया जा रहा है जिससे प्रदेश की तस्वीर बदलने वाली है.
सवाल: आने वाले 2 सालों में सरकार की क्या योजना है
जवाब: बहुत सारी योजनाएं हैं. जैसे-जैसे समय आएगा वैसे-वैसे दिखेगा. क्या-क्या हम करने वाले हैं. सबके लिए योजना बन रही हैं. हमने 36 घोषणाएं की थी. उसमें से 34 घोषणाएं पूरी कर ली गई है. 1-2 बची है उसे भी पूरा कर ली जाएगा.