रायपुरः गुढ़ियारी इलाके के मच्छी तालाब के पास एक गोदाम में आग लग गई. सोमवार को सुबह करीब 10 बजे के आस-पास की घटना बताई जा रही है. शटर के नीचे से आ रहे धुंआ निकलते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थायनीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने भट्टी की तरह तप रहे शटर को सावधानी से उठाया. जिसके बाद अंदर धधक रही आग की लपटों पर कड़ी मेहनत के बाद काबू पाया गया. हालांकि तब तक गोदाम में रखे सारे समान जलकर खाक हो गया.
करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद पाय गया आग पर काबू
लॉकडाउन के बीच लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में आग लगने की जानकारी मिलते ही लोग इक्कट्ठा हो गए. पुलिस ने जमा भीड़ को खदेड़ा. कुछ देर के लिए इलाके की बिजली काटी गई. रेस्क्यू टीम ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. रेस्क्यू टीम के कर्मचारी ने बताया कि गुढ़ियारी के मच्छी तालाब इलाके में ये हादसा हुआ है. संकरी गली में एक गोदाम पोहे और माचिस के बक्सों से भरा हुआ था, जिसमें आग लग गई. आग से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.
नारायणपुर में नक्सलियों ने JCB को आग लगाई
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के मदद से बुझाया गया आग
गुढ़ियारी पुलिस ने बताया कि आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने रेस्क्यू टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया है. रेस्क्यू टीम में वाय स्टीफन, अजय सिंह ठाकुर, कमल टंडन, कुबेर वर्मा, खुमान वर्मा और भुवन ने मिलकर आग बुझाने में सफलता हासिल की है. आग बुझने के बाद टीम ने पानी की बौछार से कूलिंग का काम किया ताकि आग दोबारा न भड़के. घटना जहां हुई वो शहर में किराना-सामान का थोक बाजार है.