रायपुर : दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में एक और घोटाला सामने आया है, जहां माइक्रोस्कोप को दोगुनी कीमत में खरीदा गया है. इस घोटाले के सामने आने के बाद तत्कालीन अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर पुनीत गुप्ता की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.
दरअसल, जर्मनी की कार्ल जाइस द्वारा निर्मित माइक्रोस्कोप देश में ही उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1.70 करोड़ रुपए है, इसका इस्तेमाल न्यूरो सर्जरी और माइक्रो सर्जरी में किया जाता है.
वहीं डीकेएस अस्पताल द्वारा यही माइक्रोस्कोप चीन से 2,12,14,040 रुपए में खरीदा गया, जबकि aiims ने ऐसे ही दो माइक्रोस्कोप 2,71,00,000 में खरीदे हैं.
डीकेएस से लगातार एक के बाद एक घोटाले की खबरें सामने आ रही हैं. पूर्व अधीक्षक और पूर्व सीएम के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. उन पर पहले से ही 50 करोड़ के घोटाले का आरोप है.