ETV Bharat / state

DKS में सामने आया एक और घोटाला, दोगुनी कीमत में खरीदा गया माइक्रोस्कोप - डीकेएस

सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में माइक्रोस्कोप को दोगुनी कीमत में खरीदा गया है.

माइक्रोस्कोप
author img

By

Published : May 9, 2019, 8:43 PM IST

रायपुर : दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में एक और घोटाला सामने आया है, जहां माइक्रोस्कोप को दोगुनी कीमत में खरीदा गया है. इस घोटाले के सामने आने के बाद तत्कालीन अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर पुनीत गुप्ता की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

माइक्रोस्कोप

दरअसल, जर्मनी की कार्ल जाइस द्वारा निर्मित माइक्रोस्कोप देश में ही उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1.70 करोड़ रुपए है, इसका इस्तेमाल न्यूरो सर्जरी और माइक्रो सर्जरी में किया जाता है.

डीकेएस अस्पताल द्वारा खरीदी की रसीद
डीकेएस अस्पताल द्वारा खरीदी की रसीद

वहीं डीकेएस अस्पताल द्वारा यही माइक्रोस्कोप चीन से 2,12,14,040 रुपए में खरीदा गया, जबकि aiims ने ऐसे ही दो माइक्रोस्कोप 2,71,00,000 में खरीदे हैं.

एम्स द्वारा खरीदी की रसीद
एम्स द्वारा खरीदी की रसीद

डीकेएस से लगातार एक के बाद एक घोटाले की खबरें सामने आ रही हैं. पूर्व अधीक्षक और पूर्व सीएम के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. उन पर पहले से ही 50 करोड़ के घोटाले का आरोप है.

रायपुर : दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में एक और घोटाला सामने आया है, जहां माइक्रोस्कोप को दोगुनी कीमत में खरीदा गया है. इस घोटाले के सामने आने के बाद तत्कालीन अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर पुनीत गुप्ता की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

माइक्रोस्कोप

दरअसल, जर्मनी की कार्ल जाइस द्वारा निर्मित माइक्रोस्कोप देश में ही उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1.70 करोड़ रुपए है, इसका इस्तेमाल न्यूरो सर्जरी और माइक्रो सर्जरी में किया जाता है.

डीकेएस अस्पताल द्वारा खरीदी की रसीद
डीकेएस अस्पताल द्वारा खरीदी की रसीद

वहीं डीकेएस अस्पताल द्वारा यही माइक्रोस्कोप चीन से 2,12,14,040 रुपए में खरीदा गया, जबकि aiims ने ऐसे ही दो माइक्रोस्कोप 2,71,00,000 में खरीदे हैं.

एम्स द्वारा खरीदी की रसीद
एम्स द्वारा खरीदी की रसीद

डीकेएस से लगातार एक के बाद एक घोटाले की खबरें सामने आ रही हैं. पूर्व अधीक्षक और पूर्व सीएम के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. उन पर पहले से ही 50 करोड़ के घोटाले का आरोप है.

Intro:डीकेएस घोटाला: दो माइक्रोस्कोप की कीमत में डीकेएस ने खरीदा केवल एक माइक्रो स्कोप




Body:डीकेएस घोटाला: दो माइक्रोस्कोप की कीमत में डीकेएस ने खरीदा केवल एक माइक्रो स्कोप

रायपुर । दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का एक और घोटाला सामने आया है । डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लगाई गई मशीनें बाजार की दरों से अधिक दाम से ज्यादा है । न्यूरो सर्जरी और माइक्रो सर्जरी के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला माइक्रोस्कोप जर्मनी की कार्ल जाइस द्वारा निर्मित 1.70 करोड़ में देश मे उपलब्ध है । लेकिन डीकेएस ने चीन से माइक्रो स्कोप मागं कर 21214040 रुपये का भुगतान किया है । जबकि aiims ने ऐसे ही दो माइक्रोस्कोप 27100000 में खरीदा है ।

डीकेएस से लगातार एक के बाद एक घोटाले की खबरे सामने आ रही हैं । पूर्व अधीक्षक और पूर्व सीएम के दामाद पुनीत गुप्ता की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही है। उन पर पहले से ही 50 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया गया है ।

बाइट - राकेश गुप्ता


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.