रायपुर: स्वामी आत्मानंद योजना के अंतर्गत बने स्कूलों में लगातार लोगों का रुझान देखने को मिल रहा है. बच्चों के पालक अपने बच्चों का एडमिशन स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना के अंतर्गत करवाना चाहते हैं. वहीं इसके लिए हजारों आवेदन स्कूलों में आ रहे हैं. पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड पार्षद और एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने रायपुर कलेक्टर से मुलाकात कर हर कक्षा में 10 सीट बढ़ाने की मांग की है.
एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने बताया की सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिलना चाहिए. इसलिए हर कक्षा में 10-10 सीट बढ़ाने के लिए कलेक्टर को पत्र सौंपा गया है. अगर हर कक्षा में सीट बढ़ जाएगी तो और 500 बच्चों को प्रवेश मिल सकेगा.
कोरोना में माता पिता को खो चुके बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा छत्तीसगढ़ सरकार का
जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश
तिवारी ने कहा कि रायपुर शहर के अंतर्गत 3 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए हैं. वहीं उनके वार्ड के अंतर्गत संचालित बीपी पुजारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहली से बारहवीं तक के लिए 165 सीटें हैं. लेकिन वहां पढ़ने के लिए आवेदन 1500 आए हैं. अगर प्रत्येक कक्षा के 10-10 सीट भी बढ़ा दी जाए तो इससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को फायदा मिलेगा. रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया है कि आवश्यक उपलब्धता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लें.
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संविदा नियुक्ति
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के अंतर्गत रायपुर जिले के अंदर आने वाले सभी स्कूलों के लिए अलग-अलग पदों के लिए संविदा नियुक्ति की जानी है. रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले 9 आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल के लिए व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक और अन्य कार्यालय में स्टाफ के संविदा पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. इच्छुक आवेदक 24 जून की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन https://deoraipur.com पर कर सकते हैं.