रायपुर: रेल से सफर करने वाले यात्रियों को रायपुर रेल मंडल ने नई सौगात दी है. इसी कड़ी में रेलवे ने राजधानी रायपुर में मेट्रो पैटर्न में एक नई ट्रेन शुरू की है. यह ट्रेन रायपुर से लेकर रायगढ़ तक का सफर तय करेगी.
बता दें कि यह ट्रेन केवल सवा दो घंटे में ही रायपुर से रायगढ़ तक का सफर तय करेगी. साथ ही इस ट्रेन में कई सुविधाएं उपलब्ध हैं. ट्रेन को आधुनिक टेक्नोलॉजी से भी जोड़ा गया है. बड़े शहरों में चलने वाली मेट्रो के तर्ज पर इस ट्रेन को बनाया गया है.
महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान
ट्रेन में एलईडी लाइट्स हैं. साथ ही डिस्प्ले स्क्रीन लगा हुआ है. इस स्क्रीन पर आने वाला स्टेशन शो होगा. साथ ही कोई भी स्टेशन आने से पहले और स्टेशन छूटने के बाद अनाउंसमेंट होगा. हर बोगी में दो कैमरे लगे हुए होंगे. यह महिलाओं की सुरक्षा से भी महत्वपूर्ण है. साथ इस ट्रेन में बायो टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध है.