ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, देखिए आपके जिले में कितनी हुई बारिश - Meteorological Department Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon in Chhattisgarh ) का असर दिख रहा है. प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कई जिलों में बारिश दस्तक दे रहा है. पिछले 15 दिनों में छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में बारिश हुई है. मौसम विभाग ने 1 जून से लेकर 15 जून तक के बारिश के आंकड़े जारी किए हैं. (rain data of chhattisgarh )

rain-data-of-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बदला मौसम
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 4:36 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon in Chhattisgarh ) की दस्तक के साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 27 जिलों में 1 जून से लेकर 15 जून तक हुई बारिश के आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें सबसे कम बारिश दंतेवाड़ा जिले में हुई है. (lowest rain in dantewada ) यहां 55.8 मिलीमीटर वर्षा पिछले 15 दिनों में दर्ज की गई है. वहीं सबसे अधिक बारिश प्रदेश के दुर्ग जिले में हुई है. यहां 15 दिनों के भीतर 194.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. (Meteorological Department Chhattisgarh)

rain-data-of-chhattisgarh
आसमान में छाए घने बादल

1 जून से लेकर 15 जून तक प्रदेश के 27 जिलों में हुई बारिश के आंकड़े

जिलाबारिश के आंकड़े
बालोद124.7 मिलीमीटर
बलौदाबाजार 117 मिलीमीटर
बलरामपुर97.1 मिलीमीटर
बस्तर 99.7 मिलीमीटर
बेमेतरा 159.2 मिलीमीटर
बीजापुर135.2 मिलीमीटर
दंतेवाड़ा55.8 मिलीमीटर
धमतरी 184.3 मिलीमीटर
दुर्ग 184.4 मिलीमीटर
गरियाबंद 170.4 मिलीमीटर
जांजगीर91 मिलीमीटर
जशपुर96.4 मिलीमीटर
कवर्धा61.2 मिलीमीटर
कांकेर147.6 मिलीमीटर
कोंडागांव128.8 मिलीमीटर
कोरबा154.6 मिलीमीटर
कोरिया 124.5 मिलीमीटर
महासमुंद 109.7 मिलीमीटर
मुंगेली 61.7 मिलीमीटर
नारायणपुर 109.9 मिलीमीटर
रायगढ़ 90.9 मिलीमीटर
रायपुर138.4 मिलीमीटर
राजनांदगांव 80.6 मिलीमीटर
सुकमा 153.4 मिलीमीटर
सूरजपुर 110.2 मिलीमीटर
सरगुजा78.7 मिलीमीटर

छत्तीसगढ़ में मानसून का असर

11 जून को मानसून ने राजधानी में दस्तक दी थी. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि मानसून बस्तर होते हुए रायपुर पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के लिए रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट (alert) जारी किया था. प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी भी दी थी.

rain-data-of-chhattisgarh
मौसम बदलने से लोगों में खुशी का माहौल

दक्षिण पश्चिम मानसून (south west monsoon ) अब पूरे छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो गया है. रविवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं कहीं पर तेज बारिश भी हुई है. राजधानी में दोपहर के बाद बादल गरजने के साथ ही अच्छी बारिश हुई है. इसके पहले शुक्रवार को राजधानी में बारिश (rain in raipur) हुई थी. रविवार की सुबह तक तेज धूप के कारण गर्मी और उमस महसूस हो रही थी.

मानसून की दस्तक के लिए चार कारक

  • 1. अरब सागर से आने वाली पश्चिमी हवा प्रबल होनी चाहिए
  • 2. पश्चिमी हवा के कारण बादल और नमी 3.1 किलोमीटर की गहराई लिए हुए होना चाहिए
  • 3. क्षेत्र में लगातार घने बादल छाए रहने चाहिए
  • 4. लगातार दो दिनों तक 60% स्थानों पर कम से कम 2.5 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए

साल 2020 में छत्तीसगढ़ के बारिश का डाटा

जिलाबारिश, मिलीमीटर में
बालोद1020.6
बलौदा बाजार1058.3
बलरामपुर1071.7
बस्तर1374.1
बेमेतरा1076.4
बीजापुर2271.1
बिलासपुर1181.6
दंतेवाड़ा1509.4
धमतरी1121.6
दुर्ग1000.5
गरियाबंद1169.4
जांजगीर1291.6
जशपुर1296.7
कवर्धा988.2
कांकेर1023.6
कोंडागांव1487.2
कोरबा1325.2
कोरिया1076.8
महासमुंद1259.9
मुंगेली904.9
नारायणपुर1406
रायगढ़1206.6
रायपुर1024.6
राजनांदगांव946.1
सुकमा1526.3
सूरजपुर1304.3
सरगुजा822.8

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon in Chhattisgarh ) की दस्तक के साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 27 जिलों में 1 जून से लेकर 15 जून तक हुई बारिश के आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें सबसे कम बारिश दंतेवाड़ा जिले में हुई है. (lowest rain in dantewada ) यहां 55.8 मिलीमीटर वर्षा पिछले 15 दिनों में दर्ज की गई है. वहीं सबसे अधिक बारिश प्रदेश के दुर्ग जिले में हुई है. यहां 15 दिनों के भीतर 194.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. (Meteorological Department Chhattisgarh)

rain-data-of-chhattisgarh
आसमान में छाए घने बादल

1 जून से लेकर 15 जून तक प्रदेश के 27 जिलों में हुई बारिश के आंकड़े

जिलाबारिश के आंकड़े
बालोद124.7 मिलीमीटर
बलौदाबाजार 117 मिलीमीटर
बलरामपुर97.1 मिलीमीटर
बस्तर 99.7 मिलीमीटर
बेमेतरा 159.2 मिलीमीटर
बीजापुर135.2 मिलीमीटर
दंतेवाड़ा55.8 मिलीमीटर
धमतरी 184.3 मिलीमीटर
दुर्ग 184.4 मिलीमीटर
गरियाबंद 170.4 मिलीमीटर
जांजगीर91 मिलीमीटर
जशपुर96.4 मिलीमीटर
कवर्धा61.2 मिलीमीटर
कांकेर147.6 मिलीमीटर
कोंडागांव128.8 मिलीमीटर
कोरबा154.6 मिलीमीटर
कोरिया 124.5 मिलीमीटर
महासमुंद 109.7 मिलीमीटर
मुंगेली 61.7 मिलीमीटर
नारायणपुर 109.9 मिलीमीटर
रायगढ़ 90.9 मिलीमीटर
रायपुर138.4 मिलीमीटर
राजनांदगांव 80.6 मिलीमीटर
सुकमा 153.4 मिलीमीटर
सूरजपुर 110.2 मिलीमीटर
सरगुजा78.7 मिलीमीटर

छत्तीसगढ़ में मानसून का असर

11 जून को मानसून ने राजधानी में दस्तक दी थी. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि मानसून बस्तर होते हुए रायपुर पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के लिए रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट (alert) जारी किया था. प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी भी दी थी.

rain-data-of-chhattisgarh
मौसम बदलने से लोगों में खुशी का माहौल

दक्षिण पश्चिम मानसून (south west monsoon ) अब पूरे छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो गया है. रविवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं कहीं पर तेज बारिश भी हुई है. राजधानी में दोपहर के बाद बादल गरजने के साथ ही अच्छी बारिश हुई है. इसके पहले शुक्रवार को राजधानी में बारिश (rain in raipur) हुई थी. रविवार की सुबह तक तेज धूप के कारण गर्मी और उमस महसूस हो रही थी.

मानसून की दस्तक के लिए चार कारक

  • 1. अरब सागर से आने वाली पश्चिमी हवा प्रबल होनी चाहिए
  • 2. पश्चिमी हवा के कारण बादल और नमी 3.1 किलोमीटर की गहराई लिए हुए होना चाहिए
  • 3. क्षेत्र में लगातार घने बादल छाए रहने चाहिए
  • 4. लगातार दो दिनों तक 60% स्थानों पर कम से कम 2.5 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए

साल 2020 में छत्तीसगढ़ के बारिश का डाटा

जिलाबारिश, मिलीमीटर में
बालोद1020.6
बलौदा बाजार1058.3
बलरामपुर1071.7
बस्तर1374.1
बेमेतरा1076.4
बीजापुर2271.1
बिलासपुर1181.6
दंतेवाड़ा1509.4
धमतरी1121.6
दुर्ग1000.5
गरियाबंद1169.4
जांजगीर1291.6
जशपुर1296.7
कवर्धा988.2
कांकेर1023.6
कोंडागांव1487.2
कोरबा1325.2
कोरिया1076.8
महासमुंद1259.9
मुंगेली904.9
नारायणपुर1406
रायगढ़1206.6
रायपुर1024.6
राजनांदगांव946.1
सुकमा1526.3
सूरजपुर1304.3
सरगुजा822.8
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.