रायपुर: शहर के लालपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर प्रदेश के कई जिलों के लिए एक बार फिर 24 से 48 घंटों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने प्रदेश के जशपुर और रायगढ़ जिले के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी हो बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
प्रदेश के सूरजपुर, मुंगेली, बलौदाबाजार और महासमुंद जिले के एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. साथ ही अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर जिले में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विज्ञानी ने दी जानकारी
मौसम विज्ञानी के मुताबिक एक बार फिर मानसून द्रोणिका पश्चिम राजस्थान पिलानी बदायूं और पूर्वी छोर हिमालय की तराई में स्थित है. यह हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है, जिसके कारण प्रदेश के कुछ जिलों के लिए मौसम विभाग ने 24 से 48 घंटे का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.