रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया (heat wave in chhattisgarh) है. इस बीच शुक्रवार को मौसम विभाग ने दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने को लेकर 24 से 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया (Meteorological Department issued yellow alert in Chhattisgarh ) है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए इस यलो अलर्ट में 3 और 4 जून को प्रदेश के 3 संभागों के एक-दो स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने की संभावना जताई जा रही है.
येलो अलर्ट जारी: बता दें कि छत्तीसगढ़ के मौसम में 1 जून से बदलाव देखने को मिल रहा है. अधिकतम तापमान भी बढ़ने लगा है. जिसके कारण गर्मी की तपिश भी बढ़ गई है. गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के लिए ग्रीष्म लहर चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 8 से 10 जून के बीच पहुंच सकता है मानसून
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: इस विषय में मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश से नागालैंड तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से शुक्रवार को अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. लेकिन अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बने रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रह सकता है.