रायपुर: राजधानी में मौसम ने करवट ली है. 2 दिन से शहर में तेज धूप से लोग काफी परेशान थे. जिसके बाद रविवार शाम अचानक आसमान में बादल छाए और बारिश शुरू हो गई. जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. बारिश के बाद से राजधानी का मौसम काफी सुहाना हो गया.
मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल से जैसलमेर, अजमेर, मुरैनी, फतेहपुर, शांतिनिकेतन और उसके बाद पूर्व दिशा की ओर त्रिपुरा तक फैली है. जिसके कारण रविवार और सोमवार ये दो दिन प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में बारिश होने की ज्यादा संभावना है.
WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के तापमान में वृद्धि, कई जगहों पर बारिश की संभावना
मानसून पर लग गया था ब्रेक
बारिश का मौसम शुरू होने के शुरुआती दिनों में बारिश होने के बाद मानसून पर ब्रेक लग गया था. जिस वजह से राजधानी में दिनभर बादल तो छाए रहते थे. लेकिन इसके बाद भी बारिश नहीं होती थी. लेकिन पिछले 1 हफ्ते से राजधानी में हर दूसरे दिन बारिश हो रही है. जिससे राजधानी का मौसम काफी सुहाना हो गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.