ETV Bharat / state

Budh Margi 2023: 15 मई को बुध ग्रह मेष राशि में होगा मार्गी, इस राशि के लोग रहें सावधान

Budh Grah Uday 2023: बुध ग्रह 15 मई को मेष राशि में मार्गी होने जा रहा है. मार्गी होना वैसे तो एक सामान्य घटना है. लेकिन ग्रहों के मूवमेंट का राशियों पर बहुत गहरा असर पड़ता है. आइये जानते हैं बुध ग्रह के मेष राशि में मार्गी का राशियों पर कैसा असर पड़ेगा.

transiting of Mercury in Aries
बुध ग्रह मेष राशि में मार्गी होगा
author img

By

Published : May 12, 2023, 10:10 PM IST

बुध ग्रह मेष राशि में मार्गी होगा

रायपुर: बुध ग्रह को सौम्य और खुशी का ग्रह माना जाता है. बुध प्रधान व्यक्ति अच्छे वक्ता, प्रवक्ता, अधिवक्ता और मोटिवेशनल स्पीकर माने जाते हैं. जब ग्रह अपनी सामान्य दिशा में आगे की ओर बढ़ते हैं, तब इन्हें मार्गी होना कहते हैं. कई बार ग्रह उल्टी चाल में भी चलते हैं. यानि की वे जहां पर भी हैं, वे उसके विपरीत पीछे की तरफ चलना शुरू कर देते हैं. इस गतिविधी को वक्रीय होना कहा जाता है. वक्रीय होना और मार्गी होना एक सामान्य घटना है. 15 मई 2023 को अपरा एकादशी के शुभ दिन बुध ग्रह मेष राशि में मार्गी होगा. इस परिवर्तन का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा आइए जानते हैं ज्योतिष और वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा से.

मेष राशि: वाणी सिद्धि के योग हैं. वाणी विलास योग है. बुद्धिमता से काम बनेंगे.


वृषभ राशि: आय से अधिक खर्च के योग बनेंगे. व्यापार में सावधानी रखें. बुद्धिमत्ता संवाद से काम बनेंगे.


मिथुन राशि: आय के योग हैं. मित्रों बंधुओं और भाइयों को सहयोग करना पड़ेगा.


कर्क राशि: पुरुषार्थ से कार्य बनेगा. बुद्धिमता से कार्य करें. परिश्रम से कार्य बनेंगे.


सिंह राशि: भाग्य वर्धक समय भाग्य साथ देगा. माता पिता की सेवा करें. पूर्वजों की स्मृति में शुभ कार्य करें. गणेश चालीसा अथर्वशीर्ष का पाठ करें.


कन्या राशि: सावधानी पूर्वक कार्य करें. वाणी से कार्य बिगड़ सकते हैं. अपनों को ठेस पहुंचाने से बचें. संयम के साथ वाणी का प्रयोग करें.


तुला राशि: जीवनसाथी से अपेक्षित सहयोग मिलने की संभावना. अधिक अपेक्षा ना पाले. मित्रों से भी तुलनात्मक रूप से सहयोग मिलेगा. औसत से अधिक समर्थन मिल सकता है.

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें


वृश्चिक राशि: यदि आप ऋण से ग्रस्त हैं तो इसे बुद्धि पूर्वक निपटाएं. कार्य व्यापार में सजगता रखें. गणेश ऋण मोचन स्त्रोत पढ़ना अच्छा रहेगा.


धनु राशि: विद्यार्थी वर्ग को सफलता. गणेश चालीसा गणेश सहस्त्रनाम आदि का पाठ करें. गणेश जी की पूजा करें गणेश जी की साधना से लाभ मिलेगा.


मकर राशि: मात्री पक्ष की सेवा करें. पुरुषार्थ से लाभ. यात्रा के योग बन सकते हैं. कर्म से लाभ मिलेगा. अथर्व शीर्ष का जाप करें.


कुंभ राशि: यदि आपने ऋण लिया हुआ है, ऋण मोचक गणेश मंत्र का पाठ करें. गणेश जी की साधना करें. अथर्वशीर्ष का पाठ करें. संयमित होकर वाणी का उपयोग करें.


मीन राशि: कुटुंबी जनों में लाभ मिलेगा. प्रकृति की सेवा करें. हरीतिमा से लाभ. पर्यावरण संरक्षण का काम करें. वाणी का समुचित प्रयोग करें.

बुध ग्रह मेष राशि में मार्गी होगा

रायपुर: बुध ग्रह को सौम्य और खुशी का ग्रह माना जाता है. बुध प्रधान व्यक्ति अच्छे वक्ता, प्रवक्ता, अधिवक्ता और मोटिवेशनल स्पीकर माने जाते हैं. जब ग्रह अपनी सामान्य दिशा में आगे की ओर बढ़ते हैं, तब इन्हें मार्गी होना कहते हैं. कई बार ग्रह उल्टी चाल में भी चलते हैं. यानि की वे जहां पर भी हैं, वे उसके विपरीत पीछे की तरफ चलना शुरू कर देते हैं. इस गतिविधी को वक्रीय होना कहा जाता है. वक्रीय होना और मार्गी होना एक सामान्य घटना है. 15 मई 2023 को अपरा एकादशी के शुभ दिन बुध ग्रह मेष राशि में मार्गी होगा. इस परिवर्तन का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा आइए जानते हैं ज्योतिष और वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा से.

मेष राशि: वाणी सिद्धि के योग हैं. वाणी विलास योग है. बुद्धिमता से काम बनेंगे.


वृषभ राशि: आय से अधिक खर्च के योग बनेंगे. व्यापार में सावधानी रखें. बुद्धिमत्ता संवाद से काम बनेंगे.


मिथुन राशि: आय के योग हैं. मित्रों बंधुओं और भाइयों को सहयोग करना पड़ेगा.


कर्क राशि: पुरुषार्थ से कार्य बनेगा. बुद्धिमता से कार्य करें. परिश्रम से कार्य बनेंगे.


सिंह राशि: भाग्य वर्धक समय भाग्य साथ देगा. माता पिता की सेवा करें. पूर्वजों की स्मृति में शुभ कार्य करें. गणेश चालीसा अथर्वशीर्ष का पाठ करें.


कन्या राशि: सावधानी पूर्वक कार्य करें. वाणी से कार्य बिगड़ सकते हैं. अपनों को ठेस पहुंचाने से बचें. संयम के साथ वाणी का प्रयोग करें.


तुला राशि: जीवनसाथी से अपेक्षित सहयोग मिलने की संभावना. अधिक अपेक्षा ना पाले. मित्रों से भी तुलनात्मक रूप से सहयोग मिलेगा. औसत से अधिक समर्थन मिल सकता है.

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें


वृश्चिक राशि: यदि आप ऋण से ग्रस्त हैं तो इसे बुद्धि पूर्वक निपटाएं. कार्य व्यापार में सजगता रखें. गणेश ऋण मोचन स्त्रोत पढ़ना अच्छा रहेगा.


धनु राशि: विद्यार्थी वर्ग को सफलता. गणेश चालीसा गणेश सहस्त्रनाम आदि का पाठ करें. गणेश जी की पूजा करें गणेश जी की साधना से लाभ मिलेगा.


मकर राशि: मात्री पक्ष की सेवा करें. पुरुषार्थ से लाभ. यात्रा के योग बन सकते हैं. कर्म से लाभ मिलेगा. अथर्व शीर्ष का जाप करें.


कुंभ राशि: यदि आपने ऋण लिया हुआ है, ऋण मोचक गणेश मंत्र का पाठ करें. गणेश जी की साधना करें. अथर्वशीर्ष का पाठ करें. संयमित होकर वाणी का उपयोग करें.


मीन राशि: कुटुंबी जनों में लाभ मिलेगा. प्रकृति की सेवा करें. हरीतिमा से लाभ. पर्यावरण संरक्षण का काम करें. वाणी का समुचित प्रयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.