रायपुर: लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे है इसी को देखते हुए रायपुर पुलिस ने नई पहल करते हुए 'चुप्पी तोड़ अभियान' की शुरुआत की है. इसके तहत सोशल मीडिया के जरिए अब कोई भी अपनी शिकायत ऑन लाइन दर्ज करा सकता है. इस अभियान के जरिए पुलिस ने वॉट्स एप नंबर जारी किए है जिसमें घरेलू हिंसा के शिकार महिला या पुरुष अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
'चुप्पी तोड़ अभियान'
दरअसल लॉकडाउन के कारण महिलाएं पुलिस स्टेशन आकर अपनी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा पा रही थी जिसे देखते हुए पुलिस ने 'चुप्पी तोड़ अभियान' शुरू किया था, ताकि पुलिस की तरफ से जारी वॉट्स एप नंबर के जरिए पीड़ित महिलाओं पुलिस से संपर्क कर सके.
रोजाना दर्ज हो रहे केस
लेकिन इस अभियान के बाद काफी हैरानी करने वाली बात सामने आई है. इस नंबर पर महिलाएं तो अपनी शिकायत दर्ज करवा ही रही है, इसके साथ ही पुरुष भी अपनी शिकायत दर्ज करने में पीछे नहीं है, इस अभियान के जरिए कई घरेलू हिंसा पीड़ित पुरुषों ने भी अपनी शिकायत की है.अब तक 54 पुरुषों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है.
LOCKDOWN: घरेलू हिंसा के मामले बढ़े, पुलिस ने सुलझाएं सभी मामले
पति-पत्नी के बीच स्पेस जरूरी
DSP कविता ठाकुर का कहना है कि ज्यादातर शिकायतों में पति-पत्नी के बीच स्पेस को लेकर दिक्कत हो रही है उनका कहना है कि पहले वे ज्यादातर समय बाहर रहते थे ऐसे में जिंदगी में जो एक स्पेस बना रहना चाहिए वह बना रहता था लेकिन अब घर में रहने के कारण पति-पत्नी के बीच स्पेस कम या खत्म हो गया है जिसे लेकर दोनों के बीच खटपट चल रही है.
दंपतियों की करते है काउंसलिंग
कविता ठाकुर बताती हैं कि जैसे ही उनके पास किसी भी पुरुष की शिकायत आती है वो पहले उसकी पूरी डिटेल लेते हैं उसके बाद उससे उसके परिवार वालों से मिलते हैं बाद में दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग की जाती है क्योंकि ये वो कठिन समय है जब हम सभी को एक दूसरे के साथ रहने की जरूरत हैं.