रायपुर: नगर निगम में एमआईसी की बैठक जारी है. बैठक में बारिश के मौसम को लेकर तैयारियों और बचे हुए प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा की जा रही है.
परिसीमन को लेकर चर्चा
बैठक में परिसीमन को लेकर भी चर्चा होगी. इस दौरान फैसला लिया गया है कि, राजधानी में सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाएगा, ताकि बरसात के मौसम में लोगों को परेशानी न हो.
दुकानों के नामांतरण को लेकर चर्चा
बैठक में नगर निगम के कई विभागों में खाली पड़े पदों पर सीधी भर्ती को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान एमआईसी की बैठक में जवाहर बाजार में मौजूद पार्किंग से व्यावसायिक परिसर व्यवस्थापन अंतर्गत आवंटित दुकानों का नामांतरण को लेकर भी चर्चा की गई.
मार्ग का नाम बदलने पर चर्चा
एमआईसी के सदस्यों ने वार्ड क्रमांक 61 अंतर्गत लाखे नगर चौक से दंतेश्वरी चौक मार्ग का नामकरण परमानंद शास्त्री के नाम पर करने के लिए प्रस्ताव रखा और इस पर एमआईसी में चर्चा की गई.
'इस साल नहीं हुई पानी समस्या'
इस दौरान महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि 'राजधानी रायपुर में इस साल पानी को लेकर किसी प्रकार से कोई समस्या नहीं हुई'. उन्होंने कहा कि 'रायपुर में एक सौ एमएलडी के बदले 250 एमएलडी की टंकी बनाई गई है, ताकि रायपुर में पानी की समस्या का समाधान हो सके'. बैठक में निगम कमिश्नर, महापौर, जोन आयुक्त और पार्षद मौजूद हैं.