रायपुर: पीसीसीचीफ मोहन मरकाम की उपस्थिति में 3 जनवरी को राजीव भवन में बैठक आयोजित की गई है. दोपहर 12 बजे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी. 3 बजे प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई है. राजीव भवन में होने वाली दोनों बैठकें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम लेंगे. राजीव भवन में इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है.
बैठक में तमाम कद्दावर नेताओं के भी मौजूद रहने की उम्मीद जताई जा रही है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बैठक जरिए सदस्यों में जोश भरने का काम करेंगे. इसके साथ ही साथ वे सबकी समस्याएं भी सुनेंगे.
पढ़ें : छबिंद्र के बयान पर बोले मरकाम, 'बीजेपी के शासनकाल में बढ़ा नक्सलवाद, हमारी सरकार में कम हुआ'
जिलाध्यक्षों के साथ 3 बजे बैठक
रविवार को दोपहर 3 बजे जिलाध्यक्षों की बैठक होगी. ये बैठक भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम लेंगे. इसमें प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष हिस्सा लेंगे. बैठक में संगठनों की स्थिति की जानकारी ली जाएगी. इसके अलावा उनको संगठन के विस्तार के लिए भी मंत्र दिया जाएगा.
संगठन को मजबूत करने की पहल
बैठक में किसानों की समस्याओं और अन्य परेशानियों पर भी विचार किया जाएगा. संगठन में आपसी एकता बने रहे इसके लिए सभी जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया जा सकता है. जानकारों की माने तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम बूथ लेबल पर भी संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा करेंगे. इसके अलावा संगठन को मजबूत बनाने को लेकर भी विचार- विमर्श किया जाएगा. इन्हीं सारी बातों पर इन बैठकों में विचार-विमर्श होने की उम्मीद जताई जा रही है.