रायपुर: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2020 के अतंर्गत निर्वाचन कार्य को व्यवस्थित और सफलतापूर्वक पूरा कराने के लिए रायपुर संभाग आयुक्त जी.आर चुरेन्द्र की अध्यक्षता में प्रशिक्षण होना है. इसमे जिले के रिटर्निंग ऑफिसरों, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सेक्टर अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे.
संयुक्त बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 जनवरी को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर रायपुर में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि रायपुर संभाग आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक 15 जनवरी को दोपहर 3 बजे से बलौदाबाजार जिले के जिला पंचायत सभाकक्षा में होगी. 16 जनवरी को सुबह 11 बजे से गरियाबंद के जिला पंचायत सभाकक्ष में होगी. वहीं दोपहर 3 बजे से धमतरी में होगी. 17 जनवरी को यह बैठक महासमुंद के जिला पंचायत सभाकक्ष में होगी.