ETV Bharat / state

रायपुर: 94 बिंदुओं पर तय होगा स्मार्ट सिटी का परफॉर्मेंस - इज ऑफ लिविंग इंडेक्स का सर्वे

सर्वे के सवाल में शहर में स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति,आवास, सुरक्षा, रहने की सुगमता पर आधारित है. वहीं हवा की शुद्धता, हरियाली, बिजली आपूर्ति, बैंकिंग, बीमा एटीएम, मनोरंजन के साधन पर भी पूछे गए हैं सवाल.

MD of Smart City Limited held press conference in raipur
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 3:27 PM IST

रायपुर: स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 1 फरवरी से 29 फरवरी तक इज ऑफ लिविंग इंडेक्स का सर्वे किया जाएगा. सर्वे में भाग लेने वालों को 24 प्रश्नों का जबाव देना होगा. नीचे दिए गए लिंक के जरिए सर्वे में भाग लिया जा सकते है.

पिछले सर्वे में रायपुर को सातवां स्थान मिला था. सर्वे के सवाल में शहर में स्वछता, पेयजल आपूर्ति,आवास, सुरक्षा, रहने की सुगमता पर आधारित है. वहीं हवा की शुद्धता, हरियाली, बिजली आपूर्ति, बैंकिंग, बीमा एटीएम, मनोरंज के साधन पर भी पूछे गए हैं. सर्वे में यह भी बताया गया है कि शहर महिलाओं के लिए कितना सुरक्षित है. इसमें बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए भी नंबर मिलेंगे. इसके साथ ही एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड,स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी बताना होगा. वहीं घर से कचरा उठाने की व्यवस्था, सड़कों में जलभराव पर भी अपनी राय दे सकते हैं. इस सर्वे में यह भी बताया जाएगा कि कितना किफायती है.

इस सर्वे के साथ ही पहली बार नगर निगम के परफॉर्मेंस की रैंकिंग भी की जाएगी. बता दें कि 94 बिंदुओं पर तय होगा निगम का परफार्मेंस.

यूजर्स इस लिंक से भी जानकारी ले सकते हैं. https://eol2019.org/citizenfeedback

रायपुर: स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 1 फरवरी से 29 फरवरी तक इज ऑफ लिविंग इंडेक्स का सर्वे किया जाएगा. सर्वे में भाग लेने वालों को 24 प्रश्नों का जबाव देना होगा. नीचे दिए गए लिंक के जरिए सर्वे में भाग लिया जा सकते है.

पिछले सर्वे में रायपुर को सातवां स्थान मिला था. सर्वे के सवाल में शहर में स्वछता, पेयजल आपूर्ति,आवास, सुरक्षा, रहने की सुगमता पर आधारित है. वहीं हवा की शुद्धता, हरियाली, बिजली आपूर्ति, बैंकिंग, बीमा एटीएम, मनोरंज के साधन पर भी पूछे गए हैं. सर्वे में यह भी बताया गया है कि शहर महिलाओं के लिए कितना सुरक्षित है. इसमें बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए भी नंबर मिलेंगे. इसके साथ ही एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड,स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी बताना होगा. वहीं घर से कचरा उठाने की व्यवस्था, सड़कों में जलभराव पर भी अपनी राय दे सकते हैं. इस सर्वे में यह भी बताया जाएगा कि कितना किफायती है.

इस सर्वे के साथ ही पहली बार नगर निगम के परफॉर्मेंस की रैंकिंग भी की जाएगी. बता दें कि 94 बिंदुओं पर तय होगा निगम का परफार्मेंस.

यूजर्स इस लिंक से भी जानकारी ले सकते हैं. https://eol2019.org/citizenfeedback

Intro:रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के md की प्रेसवार्ता....जीवन सुगमता सूचकांक सर्वेक्षण 2019 को लेकर प्रेसवार्ता.....1 फरवरी से 29 फरवरी तक चलेगा इज ऑफ लिविंग इंडेक्स का सर्वे...सर्वे में भाग लेने 24 प्रश्नों का देना होगा उत्तर... उत्तर..लिंक के माध्यम से सर्वे में लिया जा सकते हैं भाग...पिछले सर्वे में रायपुर को मिला था सातवां स्थान....शहर में स्वछता, पेयजल आपूर्ति,आवास, सुरक्षा, रहने की सुगमता पर आधारित है सर्वे के सवाल....तकनीक के माध्यम से नागरिक सुविधा को बेहतर और स्मार्ट बनाने वाले संसाधनों के बारे में भी पूछे गए हैं सवाल...सर्वे में बताएं आपका शहर रहने के लिए कितना सुगाम... निगम की योजनाओं और सुशासन पर भी पूछे गए हैं सवाल......हवा की शुद्धता, हरियाली, बिजली आपूर्ति, बैंकिंग , बीमा एटीएम, मनोरंज के साधन पर भी पूछे गए हैं सवाल..सर्वे में बताए महिलाओं के लिए कितना सुरक्षित है शहर...सर्वे में बताना होगा .एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड,स्वास्थ्य सेवाओं की कैसी है व्यवस्था....घर से कचरा उठाने की व्यवस्था, सड़कों में जल भराव पर भी दे अपनी राय...बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता पर भी मिलेगें नंबर....सर्वे में बताए रायपुर में रहना कितना किफायती.....शहर की सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था से आप कितने हैं संतुष्ट....शहर में यात्रा करने में खुद को कितना सुरक्षित महसूस करते हैं बताएं....रॉयपुर में रहना और घूमना मंहगा है या सस्ता....रायपुर में रहना कितना है किफायती....Body:इस सर्वे के साथ ही पहली बार नगर निगम के परफॉर्मेंस की रैंकिंग भी की जाएगी , 94 बिन्दुओ पर तय होगा निगम का परफार्मेंसConclusion:https://eol2019.org/citizenfeedback
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.