रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जहां एक और छत्तीसगढ़ ने कीर्तिमान रचा. 60 लाख लोगों ने योग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में छत्तीसगढ़ का नाम दर्ज हुआ. वहीं इस मौके पर एक और सियासी नजारा देखने को मिला.
योग दिवस पर योग करने पहुंचे रायपुर नगर निगम के मेयर प्रमोद दुबे और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल मंच पर योग की मुद्रा में (लेटे हुए) गुफ्तगू करते हुए नजर आए. वहीं दूसरी ओर इंडोर स्टेडियम में बाकी लोग योग कर रहे थे.
यहां यह बताना लाजमी है कि सत्ता और प्रशासन के लोग अन्य नागरिकों के लिए मार्गदर्शक और पथ प्रदर्शक होते हैं, उनसे आम लोग सीखते हैं. उनका अनुसरण करते हैं, लेकिन जब सरकारी मंच पर ही योग की जगह ये नेता बातचीत करने में मशगूल हो, तो आप खुद ही सोच सकते हैं.