ETV Bharat / state

अब नए रूप में बूढ़ातालाब, सौंदर्यीकरण के बाद हुआ आकर्षक, परिवार के साथ पहुंचे महापौर एजाज ढेबर

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 9:12 AM IST

रायपुर में बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण के बाद इसका लोकार्पण किया गया. सौंदर्यीकरण के बाद इसका रूप बेहद आकर्षक हो गया है. महापौर एजाज ढेबर अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यहां फूड जोन का निर्माण कराया जाएगा. महापौर बनने के बाद ढेबर का ये पहला प्रोजक्ट था.

Mayor ajaz Dhebar with his entire family after the inauguration of budha talab raipur
परिवार के साथ ढेबर

रायपुर: बूढ़ातालाब का रंग-रूप सौंदर्यीकरण के बाद बिल्कुल बदल गया है. इसके लोकार्पण के बाद नगर निगम महापौर एजाज ढेबर अपने परिवार समेत बूढ़ातालाब घूमने पहुंचे. ETV भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि हम नए रायपुर की परिकल्पना लेकर आ रहे हैं. हम चाहते थे कि शहर के बीच पड़ने वाले इस ऐतिहासिक तालाब को लोग जानें और यह पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो. आज वह सपना साकार हुआ है. जिस तरह से पिछले 6 महीनों में लगातार इसके सौंदर्यीकरण का काम जारी रहा, उसी का परिणाम है कि आज इसकी खूबसूरती मन को मोह रही है. इसे जनता को समर्पित किया गया है.

परिवार समेत पहुंचे महपौैर

पढ़ें-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बूढ़ा तालाब का किया लोकार्पण, मंत्रिमंडल ने किया नौका विहार

महापौर ने बताया कि पहले रायपुर शहर में बाहर से कोई आता था, तो उनके लिए घूमने की कम जगह होती थी, लेकिन अब रायपुर के लोग भी यह कह सकते हैं कि हमारे रायपुर में भी घूमने और के लिए बूढ़ातालाब है. अपने परिवार के साथ पहुंचे एजाज ढेबर ने बताया कि महापौर बनने के बाद यह उनका पहला प्रोजेक्ट था. इस प्रोजेक्ट के काम के दौरान मेरे परिवार के लोग भी यहां आया करते थे. आज जब सौंदर्यीकरण हुआ है, तो उसे भी देखने परिवार के साथ आया हूं. उन्होंने कहा कि मेरे आगे बढ़ने में हमेशा मेरा परिवार मोटिवेट करता है. आज मैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं के आशीर्वाद से हूं.

फूड जोन का किया जाएगा निर्माण

महापौर ने बताया कि यहां छोटे बच्चों से लेकर बड़े सभी लोगों का ध्यान रखा गया है. बच्चों के लिए पार्क, झूले, ओपन जिम समेत बुजुर्गों के लिए योग के लिए स्थान है. आने वाले दिनों में यहां फूड जोन का निर्माण कराया जाएगा और फिश एक्वेरियम बनाया जाएगा, जिसमें दुनिया की सभी प्रजातियों की मछलियों को यहां रखा जाएगा.

रायपुर: बूढ़ातालाब का रंग-रूप सौंदर्यीकरण के बाद बिल्कुल बदल गया है. इसके लोकार्पण के बाद नगर निगम महापौर एजाज ढेबर अपने परिवार समेत बूढ़ातालाब घूमने पहुंचे. ETV भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि हम नए रायपुर की परिकल्पना लेकर आ रहे हैं. हम चाहते थे कि शहर के बीच पड़ने वाले इस ऐतिहासिक तालाब को लोग जानें और यह पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो. आज वह सपना साकार हुआ है. जिस तरह से पिछले 6 महीनों में लगातार इसके सौंदर्यीकरण का काम जारी रहा, उसी का परिणाम है कि आज इसकी खूबसूरती मन को मोह रही है. इसे जनता को समर्पित किया गया है.

परिवार समेत पहुंचे महपौैर

पढ़ें-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बूढ़ा तालाब का किया लोकार्पण, मंत्रिमंडल ने किया नौका विहार

महापौर ने बताया कि पहले रायपुर शहर में बाहर से कोई आता था, तो उनके लिए घूमने की कम जगह होती थी, लेकिन अब रायपुर के लोग भी यह कह सकते हैं कि हमारे रायपुर में भी घूमने और के लिए बूढ़ातालाब है. अपने परिवार के साथ पहुंचे एजाज ढेबर ने बताया कि महापौर बनने के बाद यह उनका पहला प्रोजेक्ट था. इस प्रोजेक्ट के काम के दौरान मेरे परिवार के लोग भी यहां आया करते थे. आज जब सौंदर्यीकरण हुआ है, तो उसे भी देखने परिवार के साथ आया हूं. उन्होंने कहा कि मेरे आगे बढ़ने में हमेशा मेरा परिवार मोटिवेट करता है. आज मैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं के आशीर्वाद से हूं.

फूड जोन का किया जाएगा निर्माण

महापौर ने बताया कि यहां छोटे बच्चों से लेकर बड़े सभी लोगों का ध्यान रखा गया है. बच्चों के लिए पार्क, झूले, ओपन जिम समेत बुजुर्गों के लिए योग के लिए स्थान है. आने वाले दिनों में यहां फूड जोन का निर्माण कराया जाएगा और फिश एक्वेरियम बनाया जाएगा, जिसमें दुनिया की सभी प्रजातियों की मछलियों को यहां रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.