ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के खिलाफ रायपुर महापौर ने किया प्रदर्शन, बैलगाड़ी से पहुंचे निगम कार्यालय

रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) के महापौर एजाज ढेबर (Mayor aijaz Dhebar) ने बढ़ती महंगाई (rising inflation) के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान महापौर प्रदर्शन करते हुए बैलगाड़ी से निगम कार्यालय पहुंचे. महापौर ने ETV भारत से बात करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा.

Demonstration of Raipur Mayor against rising inflation
बढ़ती महंगाई के खिलाफ रायपुर महापौर का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 4:35 PM IST

रायपुरः बढ़ती महंगाई (Rising inflation) को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन (Congress protest against rising inflation) जारी है. इसी क्रम में सोमवार को रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर (Mayor aijaz Dhebar) ने भी प्रदर्शन किया. पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में महापौर बैलगाड़ी पर बैठ कर निगम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान महापौर ढेबर के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं भी मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं ने सांकेतिक रूप से सड़क जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान महापौर एजाज ढेबर ने ETV भारत से बात करते हुए मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लागाए. प्रदर्शन में कांग्रेस के पार्षद, विधायक कुलदीप जुनेजा समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बढ़ती महंगाई के खिलाफ रायपुर महापौर का प्रदर्शन

एजाज ढेबर ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

महापौर एजाज ढेबर (Mayor aijaz Dhebar) ने कहा कि देश में महंगाई (Inflation) बढ़ती जा रही है. आम नागरिक परेशान हो रहा है. पेट्रोल के दाम से लेकर खाना खाने का तेल भी महंगा हो गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (Central government) बढ़ती महंगाई पर बात करने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तरफ करोना के चलते देश परेशान है. वहीं अब महंगाई की मार आम जनता (Common people) को झेलनी पड़ रही है. सब्जी के दाम, तेल के दाम, सिलेंडर के दाम बढ़ते जा रहे हैं. वहीं डीजल और पेट्रोल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. महापौर ने कहा कि मोदी सरकार कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है.

बेमेतरा में बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली साइकिल रैली

सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगा प्रदर्शन

महापौर एजाज ढेबर (Mayor aijaz Dhebar) ने कहा कि भाजपा (B J P) ने देश को 100 साल पीछे ले जाने का काम किया है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) के दाम इतने बढ़ा दिए हैं कि आम लोग अब बाइक पर भी चढ़ना छोड़ दिए हैं. इससे लोगों के काम-काज पर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वे आम जनता के साथ हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ती मंहगाई के विरोध वे बैलगाड़ी (Bullock cart) और घोड़ा गाड़ी की आदत डाल रहे हैं. महापौर ने कहा कि जब तक पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं हो जाते, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ते रहेगा.

कांग्रेस पार्टी लगातार कर रही प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रामक है. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. पिछले दिनों महिला कांग्रेस ने मंहगाई के विरोध में सीडी जारी की थी. जिसे घर-घर कांग्रेस बंटवा रही है. वहीं शनिवार को कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया. इसमें 5 मिनट सांकेतिक चक्काजाम किया. एक तरफ जहां बीजेपी भूपेश सरकार को ढाई साल सीएम के मुद्दे पर घेर रही है. वहीं कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर केंद्र और बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है.

रायपुरः बढ़ती महंगाई (Rising inflation) को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन (Congress protest against rising inflation) जारी है. इसी क्रम में सोमवार को रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर (Mayor aijaz Dhebar) ने भी प्रदर्शन किया. पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में महापौर बैलगाड़ी पर बैठ कर निगम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान महापौर ढेबर के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं भी मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं ने सांकेतिक रूप से सड़क जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान महापौर एजाज ढेबर ने ETV भारत से बात करते हुए मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लागाए. प्रदर्शन में कांग्रेस के पार्षद, विधायक कुलदीप जुनेजा समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बढ़ती महंगाई के खिलाफ रायपुर महापौर का प्रदर्शन

एजाज ढेबर ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

महापौर एजाज ढेबर (Mayor aijaz Dhebar) ने कहा कि देश में महंगाई (Inflation) बढ़ती जा रही है. आम नागरिक परेशान हो रहा है. पेट्रोल के दाम से लेकर खाना खाने का तेल भी महंगा हो गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (Central government) बढ़ती महंगाई पर बात करने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तरफ करोना के चलते देश परेशान है. वहीं अब महंगाई की मार आम जनता (Common people) को झेलनी पड़ रही है. सब्जी के दाम, तेल के दाम, सिलेंडर के दाम बढ़ते जा रहे हैं. वहीं डीजल और पेट्रोल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. महापौर ने कहा कि मोदी सरकार कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है.

बेमेतरा में बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली साइकिल रैली

सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगा प्रदर्शन

महापौर एजाज ढेबर (Mayor aijaz Dhebar) ने कहा कि भाजपा (B J P) ने देश को 100 साल पीछे ले जाने का काम किया है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) के दाम इतने बढ़ा दिए हैं कि आम लोग अब बाइक पर भी चढ़ना छोड़ दिए हैं. इससे लोगों के काम-काज पर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वे आम जनता के साथ हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ती मंहगाई के विरोध वे बैलगाड़ी (Bullock cart) और घोड़ा गाड़ी की आदत डाल रहे हैं. महापौर ने कहा कि जब तक पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं हो जाते, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ते रहेगा.

कांग्रेस पार्टी लगातार कर रही प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रामक है. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. पिछले दिनों महिला कांग्रेस ने मंहगाई के विरोध में सीडी जारी की थी. जिसे घर-घर कांग्रेस बंटवा रही है. वहीं शनिवार को कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया. इसमें 5 मिनट सांकेतिक चक्काजाम किया. एक तरफ जहां बीजेपी भूपेश सरकार को ढाई साल सीएम के मुद्दे पर घेर रही है. वहीं कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर केंद्र और बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है.

Last Updated : Jun 21, 2021, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.