रायपुर : कोरोना पूरे विश्व में महामारी की तरह फैला हुआ है, जिसकी रोकथाम के लिए सरकार अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रही है. साथ ही जनता भी इसमें सरकार का साथ दे रही है. ताकि कोरोना वायरस जैसी महामारी को फैलने से रोका जा सके.
रायपुर कलेक्टर के निर्देश पर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री विजय झा ने कलेक्टोरेट के सभी कर्मचारी और अधिकारियों में सैनिटाइजर और मेडिकेटेड मास्क का वितरण किया गया.
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री विजय झा ने बताया कि, 'पूरे विश्व में कोरोना वायरस फैला हुआ है और इसके रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जो भी प्रयास किया जा रहा है, वह सराहनीय है. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने रायपुर कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी अधिकारियों को मास्क और सैनिटाइजर दिया है, ताकि सभी अपनी सेहत का ख्याल अच्छे से रख सकें.