रायपुर: दंतेवाड़ा के तुमकपाल पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवान की मौत के कारणों का खुलासा हो गया है. सहायक आरक्षक कैलाश नेताम की संदिग्ध मौत पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने बड़ा बयान दिया है. शुरुआती जांच और रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने बताया की आरक्षक कैलाश नेताम की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि गोली गलने से हुई है
मंगलवार देर शाम पोस्टमार्टम के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि आरक्षक कैलाश नेताम की हार्ट अटैक से मौत नहीं हुई थी, बल्कि उसकी मौत मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से हुई थी. इसकी जानकारी देते हुए DIG पी सुंदरराज ने बताया कि, 'पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है, लेकिन एक्स-रे रिपोर्ट में पाया गया कि जवान के स्पाइनल कॉर्ड के एरिया में बुलेट फंसा हुआ है, जिससे ये साफ हो गया कि जवान की मौत गोली लगने से हुई है.'
बता दें कि शहीद जवान कैलाश नेताम धमतरी जिले के छिनभर्री गांव का रहने वाला है.