रायपुर: मंदिरहसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरीखेड़ी में मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात 3 बजे शादीशुदा युवक ने घर में घुसकर नाबालिग को जलाकर मारने की कोशिश की. आरोपी शादीशुदा था और नाबालिग से एकतरफा प्यार करता था. आरोपी ने नाबालिग पर मिट्टी का तेल डाल दिया और उस पर आग लगा दी. इस दौरान झूमाझटकी में आरोपी खुद भी झुलस गया. लेकिन वहां से भाग निकला. नाबालिग की चीख पुकार के बाद परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और अस्पताल में भर्ती कराया.
50 फीसदी झुलसी नाबालिग
पुलिस अफसरों ने बताया कि सेरीखेड़ी में 16 साल का नाबालिग परिवार जिस मोहल्ले में रहता है. वहीं आरोपी करन पोर्ते भी रहता है. पिछले 4 महीने से वह नाबालिग काे परेशान कर रहा है. नाबालिग जहां भी जाती है वह उसका पीछा करते हुए पहुंच जाता है.
नाबालिग के पिता ने भी कई बार आरोपी को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. पिछले कुछ दिनों से नाबालिग को फोन कर परेशान करने लगा. आरोपी के दो बच्चे भी है. आरोपी मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात 3 बजे नाबालिग के घर घुस गया. नाबालिग के माता-पिता और बहन घर पर ही थे. वह नाबालिग के कमरे में घुस गया. दोनों के बीच विवाद हुआ. इसी दौरान उसने नाबालिग पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी. फिलहाल आरोपी फरार है. नाबालिग की हालत गंभीर है.
रायपुर: होम आइसोलेशन का पालन नहीं करने पर अब होगी FIR
आरोपी की तलाश में रिश्तेदारों के घरों में छापे
पुलिस ने बुधवार की शाम आरोपी करन की तलाश में उसके रिश्तेदारों के घरों में छापा मार कार्रवाई कर रही है. आरोपी के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है. आधी रात उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया गया. आरोपी के मोबाइल को भी ट्रेस किया जा रहा है. आरोपी के परिवार वाले भी उसकी इस हरकत से हैरान है.