ETV Bharat / state

LOCKDOWN : रायपुर में गुलजार हुए बाजार, करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के चौथे चरण में राज्य सरकार ने बाजार और दुकानों को खोलने के लिए थोड़ी राहत दे दी है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा, जिसक ख्याल दुकानदारों को साथ ग्राहकों को भी रखना होगा.

raipur lockdown 4.0
लॉकडाउन के चौथे चरण में दुकानों को मिली राहत
author img

By

Published : May 19, 2020, 4:40 PM IST

रायपुर: लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है. छत्तीसगढ़ में इस बार दुकानदारों और व्यापारियों को छूट मिल गई है. राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अलग-अलग व्यवसायिक दुकानों को खोलने और बंद करने का निर्णय दिनों के हिसाब से लिया गया है. वहीं मंगलवार को शहर के चौक-चौराहों और बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है, जिसके दौरान अब अलग-अलग राज्यों में कोरोना के ठीक होते मामलों को देखते हुए कई सारी चीजों में छूट दी गई है.

इस बार भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. मंगलवार से सभी सैलून, ब्यूटी पार्लर और पान दुकानें खुल गई हैं. नए नियमों के तहत सुबह 7 से शाम 6 बजे तक ये दुकानें खोली जा सकेंगी. इसके साथ ही सैनिटाइजेशन का पूरी ध्यान रखना होगा. जितनी भी तरह की दुकानें हैं, वहां एक वक्त पर 5 से ज्यादा लोग नहीं खड़े रह सकते. सावधानी का पूरा ध्यान रखना जरूरी होगा, दुकानदारों और ग्राहकों दोनों के लिए.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, कुल 36 एक्टिव केस

एक्टिव केस की संख्या 36

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 95 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 59 मरीजों को ठीक किया जा चुका है. वहीं अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 36 हो गई है. कोरोना संक्रमित का ताजा मामला रायगढ़ और सूरजपुर का है. राज्य सरकार ने प्रदेश में 3 महीने के लिए धारा 144 लागू कर दिया है. वहीं अब राज्य सरकार अपने हिसाब से जिलों को जोन में बांट सकेंगे. फिलहाल रायपुर रेड जोन, कोरिया ऑरेंज और बाकी के सभी जिले ग्रीन जोन में हैं.

रायपुर: लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है. छत्तीसगढ़ में इस बार दुकानदारों और व्यापारियों को छूट मिल गई है. राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अलग-अलग व्यवसायिक दुकानों को खोलने और बंद करने का निर्णय दिनों के हिसाब से लिया गया है. वहीं मंगलवार को शहर के चौक-चौराहों और बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है, जिसके दौरान अब अलग-अलग राज्यों में कोरोना के ठीक होते मामलों को देखते हुए कई सारी चीजों में छूट दी गई है.

इस बार भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. मंगलवार से सभी सैलून, ब्यूटी पार्लर और पान दुकानें खुल गई हैं. नए नियमों के तहत सुबह 7 से शाम 6 बजे तक ये दुकानें खोली जा सकेंगी. इसके साथ ही सैनिटाइजेशन का पूरी ध्यान रखना होगा. जितनी भी तरह की दुकानें हैं, वहां एक वक्त पर 5 से ज्यादा लोग नहीं खड़े रह सकते. सावधानी का पूरा ध्यान रखना जरूरी होगा, दुकानदारों और ग्राहकों दोनों के लिए.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, कुल 36 एक्टिव केस

एक्टिव केस की संख्या 36

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 95 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 59 मरीजों को ठीक किया जा चुका है. वहीं अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 36 हो गई है. कोरोना संक्रमित का ताजा मामला रायगढ़ और सूरजपुर का है. राज्य सरकार ने प्रदेश में 3 महीने के लिए धारा 144 लागू कर दिया है. वहीं अब राज्य सरकार अपने हिसाब से जिलों को जोन में बांट सकेंगे. फिलहाल रायपुर रेड जोन, कोरिया ऑरेंज और बाकी के सभी जिले ग्रीन जोन में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.