ETV Bharat / state

VIDEO: रमजान में बाजारों में बिखरी इत्र की खुशबू, मन को भा रही कलरफुल टोपियां - मसजिद

रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत में मशगूल रहते हैं. बड़ों के साथ बच्चों में भी मस्जिद जाने और इबादत करने की धुन रहती है. यही वजह है कि टोपियों की बिक्री भी रमजान में ज्यादा होती है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 21, 2019, 3:27 PM IST

रायपुर: माह-ए-रमजान में जहां हर तरफ इबादत का जिक्र होता है. वहीं शहर के बाजारों की रौनक भी देखते ही बन रही है. रमजान को लेकर बाजारों में रंग-बिरंगी टोपियां मौजूद हैं, जो बच्चे, युवा और बूढ़ों के बीच काफी डिमांड में हैं. रमजान के मौके पर बाजार में तरह-तरह के सामान मौजूद हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है.

रमजान में बाजारों में बिखरी इत्र की खुशबू

रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत में मशगूल रहते हैं. बड़ों के साथ बच्चों में भी मस्जिद जाने और इबादत करने की धुन रहती है. यही वजह है कि टोपियों की बिक्री भी रमजान में ज्यादा होती है.

लोगों के मन को भा रही रंग बिरंगी टोपियां
शहर में रमजान को लेकर बाजार सज कर तैयार है. कई देशों से आई रंग बिरंगी टोपियां बाजार में छाई हुई हैं. लोगों में सबसे ज्यादा इंडोनेशियाई, जरवी, बर्फी, कोरियाई और ओवैसी टोपियों की डिमांड है. टोपियां 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की मिल रही हैं. हर महीने की तुलना में रमजान में टोपियों की बिक्री बढ़ जाती है. दुकानदारों का कहना है कि ये टोपियां अलग-अलग शहरों से मंगाई गई हैं.

इत्र की खुशबू से महक उठा बाजार
इस पाक महीने में दुकानों में इत्र और खजूर भी बाजार में सजे हुए हैं. इसकी भी खासी डिमांड देखने को मिल रही है. खास तौर पर सैंडल और मोगरा जैसे इत्रों की मांग बढ़ गई है. यह इत्र कन्नौज, मुंबई और कोलकाता से मंगाई जा रही है. इस मौके पर 50 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक के इत्र बाजार में उपलब्ध हैं.

रायपुर: माह-ए-रमजान में जहां हर तरफ इबादत का जिक्र होता है. वहीं शहर के बाजारों की रौनक भी देखते ही बन रही है. रमजान को लेकर बाजारों में रंग-बिरंगी टोपियां मौजूद हैं, जो बच्चे, युवा और बूढ़ों के बीच काफी डिमांड में हैं. रमजान के मौके पर बाजार में तरह-तरह के सामान मौजूद हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है.

रमजान में बाजारों में बिखरी इत्र की खुशबू

रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत में मशगूल रहते हैं. बड़ों के साथ बच्चों में भी मस्जिद जाने और इबादत करने की धुन रहती है. यही वजह है कि टोपियों की बिक्री भी रमजान में ज्यादा होती है.

लोगों के मन को भा रही रंग बिरंगी टोपियां
शहर में रमजान को लेकर बाजार सज कर तैयार है. कई देशों से आई रंग बिरंगी टोपियां बाजार में छाई हुई हैं. लोगों में सबसे ज्यादा इंडोनेशियाई, जरवी, बर्फी, कोरियाई और ओवैसी टोपियों की डिमांड है. टोपियां 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की मिल रही हैं. हर महीने की तुलना में रमजान में टोपियों की बिक्री बढ़ जाती है. दुकानदारों का कहना है कि ये टोपियां अलग-अलग शहरों से मंगाई गई हैं.

इत्र की खुशबू से महक उठा बाजार
इस पाक महीने में दुकानों में इत्र और खजूर भी बाजार में सजे हुए हैं. इसकी भी खासी डिमांड देखने को मिल रही है. खास तौर पर सैंडल और मोगरा जैसे इत्रों की मांग बढ़ गई है. यह इत्र कन्नौज, मुंबई और कोलकाता से मंगाई जा रही है. इस मौके पर 50 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक के इत्र बाजार में उपलब्ध हैं.

Intro:CG_RPR_2105_RITESH_RAMJAN ME BAZAR SAJA_SHBT रायपुर माह ए रमजान में जहां हर तरफ इबादत का जिक्र होता है वहीं शहर के बाजारों की रौनक भी देखते ही बन रही है रमजान को लेकर शहर में रंग-बिरंगे टोपियां मौजूद है जो बच्चे युवा और बड़ों के बीच काफी डिमांड में भी है माह ए रमजान मैं मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत में मशगूल रहते हैं बड़ों के साथ ही बच्चों में मस्जिद जाना और इबादत करने की धुन भी रहती है यही वजह है कि टोपियों की बिक्री भी रमजान में ज्यादा होती है शहर में रमजान को लेकर बाजारे सज कर तैयार है कई देशों से आई रंग बिरंगी टोपिया बाजार में छाई हुई है सबसे अधिक इंडोनेशियाई जरवी बर्फी कोरियाई ओवैसी टोपियों की डिमांड है टोपियां ₹10 से लेकर ₹1000 तक की मिल रही है हर मां की तुलना में रमजान में टोपियों की बिक्री बढ़ जाती है टोपिया विभिन्न शहरों से मंगाई गई है पाक के इस महीने में दुकानों में इत्र और खजूर भी बाजार में सजे हुए इसकी भी खासी डिमांड है चित्र में अभी खास सैंडल मोगरा जैसे इत्रों की मांग बढ़ गई है यह इत्र कन्नौज मुंबई कोलकाता से मंगाई जा रही है और नामी गिरामी कंपनी की है इत्र ₹50 से लेकर ₹5000 तक के इत्र बाजार में उपलब्ध है बाइट अहमद बहाउद्दीन रिजवी इत्र विक्रेता व्हाइट कुर्ता और टोपी व्हाइट बाइट अब्दुल मोबिन टोपी विक्रेता काला गमछा और वाइट टोपी रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर


Body:CG_RPR_2105_RITESH_RAMJAN ME BAZAR SAJA_SHBT


Conclusion:CG_RPR_2105_RITESH_RAMJAN ME BAZAR SAJA_SHBT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.