ETV Bharat / state

Margashirsha Amavasya 2021: जानें सही तिथि, स्नान-दान एवं महत्व - मार्गशीर्ष अमावस्या दिसंबर 2021

मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की 30वीं तिथि अमावस्या के रूप में मनाई जाती है. यह दर्श अमावस्या या श्राद्ध अमावस्या (Shraddha Amavasya) भी कहलाती हैं. इस बार खग्रास सूर्यग्रहण (Solar Eclipse 2021) भी पड़ रहा है. आज के दिन वृश्चिक राशि में केतु सूर्य और चंद्रमा तीनों एक साथ विद्यमान रहेंगे. इसलिए यह सूर्य ग्रहण बन रहा है. यह सूर्यग्रहण भारतवर्ष में अदृश्य एवं अमान्य रहेगा

Solar Eclipse 2021
मार्गशीर्ष अमावस्या
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 1:23 PM IST

रायपुर: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष (Margashirsha Krishna Paksha 2021) 30वीं तिथि अमावस्या के रूप में मनाई जाती है. यह दर्श अमावस्या या श्राद्ध अमावस्या भी कहलाती हैं. इस बार खग्रास सूर्यग्रहण (Solar Eclipse 2021) भी बन रहा है. आज के दिन वृश्चिक राशि में केतु सूर्य और चंद्रमा तीनों एक साथ विद्यमान रहेंगे. इसलिए यह सूर्य ग्रहण बन रहा है. यह सूर्यग्रहण भारतवर्ष में अदृश्य एवं अमान्य रहेगा अर्थात भारत में इसका प्रभाव शून्य के बराबर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका हिंद और अटलांटिक महासागर आदि क्षेत्रों में यह दृश्यमान रहेगा. यहां खग्रास सूर्य ग्रहण का पूर्ण प्रभाव रहेगा. भारतवर्ष में यह पूरी तरह से अमान्य रहेगा.

चार दिसंबर को मनाया जाएगा मार्गशीर्ष अमावस्या: आचार्य

LAST SOLAR ECLIPSE OF 2021: साल का आखिरी सूर्यग्रहण इन 4 राशियों के लिए है शुभ

जरूरतमंद लोगों को करना चाहिए दान

ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री विनीत शर्मा ने बताया कि 4 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या अनुराधा नक्षत्र अमृत योग सुकर्मा और धृति के सुंदर संयोग में बन रहा है. अनुराधा नक्षत्र में केतु युति है. गुरुवार-शनिवार के दिन यह अमावस्या है. अतः आज श्रमिकों मेहनतकश मजदूरों और गरीबों को दान करना चाहिए. ऐसे दिव्यांगजन जिनके पैर आदि नहीं है उनको भी दान करना चाहिए. आज के दिन प्रातः काल में सूर्योदय से पूर्व स्नान ध्यान और योग के बाद पूजन करना चाहिए.

ध्यान करने में मिलती है विशेष सफलता

आज के दिन व्रत उपासना और मंत्र सिद्ध होते हैं. ग्रहण के दिन मंत्रों की शक्ति अधिक बलवान हो जाती है. आज के शुभ दिन योगासन प्राणायाम का सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) आदि करना शुभ होता है. ध्यान आदि में विशेष सफलता मिलती है. आज के शुभ दिन खीर खाने का भी विधान है. आज के दिन खीर खाई जानी चाहिए, जो कि अच्छे तत्वों से और औषधि गुणों से युक्त हो अमावस्या के दिन ब्राह्मणों, आचार्य और मंदिरों में दान किया जाना चाहिए. शनिवार को यह अमावस्या पड़ रही है. अतः हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमानाष्टक, सुंदरकांड, शनि चालीसा, गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का शुभ पाठ करना कल्याणकारी होता है. आज के दिन तंत्र मंत्र सिद्ध हो जाते हैं.

मन को रखे शांत

भारत में यह सूर्य ग्रहण अमान्य रहेगा. फिर भी गर्भवती महिलाएं सावधानीपूर्वक अपनी दिनचर्या की शुरुआत और अंत करें. यात्रा आदि को टालने का प्रयास करें. विवाद, क्रोध और विरोधी लोगों से दूर रहना चाहिए. आज के दिन मन को शांत चित्त को एकाग्र रखने का प्रयास करना चाहिए. जो लोग मानसिक रूप से विक्षिप्त होते हैं अथवा जिनका मन कमजोर होता है. उन्हें भी आज संयम शांति और धीरज से काम करना चाहिए.

रायपुर: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष (Margashirsha Krishna Paksha 2021) 30वीं तिथि अमावस्या के रूप में मनाई जाती है. यह दर्श अमावस्या या श्राद्ध अमावस्या भी कहलाती हैं. इस बार खग्रास सूर्यग्रहण (Solar Eclipse 2021) भी बन रहा है. आज के दिन वृश्चिक राशि में केतु सूर्य और चंद्रमा तीनों एक साथ विद्यमान रहेंगे. इसलिए यह सूर्य ग्रहण बन रहा है. यह सूर्यग्रहण भारतवर्ष में अदृश्य एवं अमान्य रहेगा अर्थात भारत में इसका प्रभाव शून्य के बराबर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका हिंद और अटलांटिक महासागर आदि क्षेत्रों में यह दृश्यमान रहेगा. यहां खग्रास सूर्य ग्रहण का पूर्ण प्रभाव रहेगा. भारतवर्ष में यह पूरी तरह से अमान्य रहेगा.

चार दिसंबर को मनाया जाएगा मार्गशीर्ष अमावस्या: आचार्य

LAST SOLAR ECLIPSE OF 2021: साल का आखिरी सूर्यग्रहण इन 4 राशियों के लिए है शुभ

जरूरतमंद लोगों को करना चाहिए दान

ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री विनीत शर्मा ने बताया कि 4 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या अनुराधा नक्षत्र अमृत योग सुकर्मा और धृति के सुंदर संयोग में बन रहा है. अनुराधा नक्षत्र में केतु युति है. गुरुवार-शनिवार के दिन यह अमावस्या है. अतः आज श्रमिकों मेहनतकश मजदूरों और गरीबों को दान करना चाहिए. ऐसे दिव्यांगजन जिनके पैर आदि नहीं है उनको भी दान करना चाहिए. आज के दिन प्रातः काल में सूर्योदय से पूर्व स्नान ध्यान और योग के बाद पूजन करना चाहिए.

ध्यान करने में मिलती है विशेष सफलता

आज के दिन व्रत उपासना और मंत्र सिद्ध होते हैं. ग्रहण के दिन मंत्रों की शक्ति अधिक बलवान हो जाती है. आज के शुभ दिन योगासन प्राणायाम का सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) आदि करना शुभ होता है. ध्यान आदि में विशेष सफलता मिलती है. आज के शुभ दिन खीर खाने का भी विधान है. आज के दिन खीर खाई जानी चाहिए, जो कि अच्छे तत्वों से और औषधि गुणों से युक्त हो अमावस्या के दिन ब्राह्मणों, आचार्य और मंदिरों में दान किया जाना चाहिए. शनिवार को यह अमावस्या पड़ रही है. अतः हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमानाष्टक, सुंदरकांड, शनि चालीसा, गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का शुभ पाठ करना कल्याणकारी होता है. आज के दिन तंत्र मंत्र सिद्ध हो जाते हैं.

मन को रखे शांत

भारत में यह सूर्य ग्रहण अमान्य रहेगा. फिर भी गर्भवती महिलाएं सावधानीपूर्वक अपनी दिनचर्या की शुरुआत और अंत करें. यात्रा आदि को टालने का प्रयास करें. विवाद, क्रोध और विरोधी लोगों से दूर रहना चाहिए. आज के दिन मन को शांत चित्त को एकाग्र रखने का प्रयास करना चाहिए. जो लोग मानसिक रूप से विक्षिप्त होते हैं अथवा जिनका मन कमजोर होता है. उन्हें भी आज संयम शांति और धीरज से काम करना चाहिए.

Last Updated : Dec 3, 2021, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.