रायपुर : राजीव भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक सुबह 5 बजे समाप्त हुई, जहां सीएम भूपेश बघेल समेत पार्टी के तमाम आला पदाधिकारी मौजूद रहे और प्रत्याशियों के नाम पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान वहां दावेदार और उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही.
चुनाव समिति की पूरी रात चली बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी गुरूवार को बचे हुए प्रत्याशियों के नाम जारी कर सकती है.
कांग्रेस ने बुधवार को प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की थी. इसके अलावा कुछ वार्डों के लिए प्रत्याशियों के नाम फाइनल नहीं किए गए थे, जिन पर बैठक के दौरान चर्चा की गई.