रायपुर: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में शनिवार को हुए हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. अंबिकापुर जिले में मणिपुर थाना क्षेत्र के सेमरघाट के पास दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं दूसरा हादसा जांजगीर चांपा के हथनेवरा गांव का पास की है, जहां हाईवा और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. रामानुजगंज के जामवंतपुर में खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई. हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई.
दो बाइकों में हुई जबरदस्त टक्कर : पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. जांच के बाद पता चल पाएगा कि बाइक सवार नशे की हालत में गाड़ीं चला रहे थे या नहीं. घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है, जहां घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं. मणिपुर थाना (अंबिकापुर) के एसएचओ प्रमोद पांडेय ने बताया कि "बीती रात सेमरघाट के पास दो बाइको की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है."
यह भी पढ़ें-
- बस्तर में आंधी का कहर: CRPF बस्तरिया बटालियन के 11 जवान घायल
- Ambikapur Road Accident: दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 3 की मौत 3 गंभीर
- Crime News: दोस्त ने महज 100 रुपये के लिए की हत्या, मिली उम्रकैद की सजा
दो घंटे बाद निकाले जा सके शव: जांजगीर चांपा के हथनेवरा गांव में हाईवा और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई. दोनों गाड़ियों के ड्राइवर और एक हेल्पर की मौत हो गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल एक हेल्पर का इलाज बीडीएम अस्पताल चांपा में चल रहा है. एक्सीडेंट के बाद ट्रैफिक भी जाम हो गया. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को काटकर शवों को बाहर निकाला जा सका.
स्पष्ट नहीं आग लगने का कारण: रामानुजगंज के एनएच-343 पर जामवंतपुर में खड़े ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें बहुत तेज हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रामानुजगंज पुलिस को दी. पुलिस ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. घटना में ट्रक ड्राइवर सुरक्षित है, लेकिन अभी तक ट्रक में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.