रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (chhattisgarh corona infection) का स्तर लगातार कम हो रहा है, जिसके बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के कुछ जिलों को अनलॉक (chhattisgarh unlock) करने का निर्देश जारी किया है. राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिले के कलेक्टर को आदेश देते हुए कहा है कि 31 मई के बाद प्रदेश में लॉकडाउन (chhattisgarh lockdown) नहीं बढ़ाया जाएगा. जिन जिलों में 8 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर है, उन्हीं जिलों में लॉकडाउन आगे बढ़ाने का फैसला कलेक्टर ले सकते हैं. नये आदेश के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अब शादी में 10 की जगह 50 लोगों की मौजूदगी हो सकती है. वहीं दशगात्र या किसी की मृत्यु संबंधी कार्यक्रम में 10 की जगह 20 लोग शामिल हो सकेंगे.
राजधानी रायपुर, धमतरी, बेमतरा, बालोद, जशपुर, दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद और राजनांदगांव जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए टोटल लॉकडाउन के पालन के साथ शाम 6:00 बजे तक मार्केट खोलने की अनुमति दी है.
राजधानी रायपुर के अलवा इन जिलों में भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू
- सुकमा में अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें
- बेमेतरा में भी लॉकडाउन के आदेश में बदलाव, अब सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें
- बिलासपुर में आज से सभी दुकानों और बाजारों को खोलने की छूट, शाम 6 बजे तक होगा बाजार का संचालन
- दुर्ग में बुधवार से सभी दुकानें, बाजारों और व्यावसायिक संस्थानों को खोलने की छूट, दुर्ग में शराब दुकानें रात 8 बजे तक होंगी संचालित
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 3506 नए कोरोना मरीज, 4.8% रही पॉजिटिविटी दर
देखिए क्या रहेगा ओपन-
रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, जशपुर, धमतरी और बेमेतरा
नई गाइडलाइन के मुताबिक, शहर में सभी दुकानें, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क और जिम, शॉपिंग मॉल, ठेला-गुमटी, सुपर मार्केट, सुपर बाजार, फल और सब्जी मंडी, अनाज मंडी, शोरूम, क्लब और शराब की दुकानें शाम 6:00 बजे तक खुलेंगी. रविवार के दिन पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा. नई गाइडलाइन के मुताबिक शहर में सभी दुकानों के साथ औद्योगिक संस्थान और निर्माण इकाईयों को अपने कैंपस के भीतर मजदूरों को रखकर संचालन की अनुमति रहेगी.
बिलासपुर-
- लॉकडाउन के बाद जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को थोड़ी राहत देते हुए अनलॉक की प्रक्रिया जारी की गई है.
- फिलहाल जिले में सब्जी वालों को ठेले पर ही घूम-घूमकर सब्जी बेचने की अनुमति होगी. सैलून, ब्यूटी पार्लर पूरी तरह बंद रहेंगे. सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी गई है.
- साथ ही कुछ दुकानों को छोड़कर लगभग सभी दुकानों को कोरोना गाइडलाइन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोलने की अनुमति दी गई है.
- साथ ही साथ ही होटल-रेस्टोरेंट अभी भी बंद रहेंगे. सिर्फ होम डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी.
- दुकानों में अपने और अपने कर्मचारियों को टीका के प्रमाण पत्र को भी लगाकर रखना है.
पढ़ें- अनलॉक छत्तीसगढ़: 31 मई के बाद इन जिलों में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, दुकानें खोलने की अनुमति
जारी रहेगी सख्ती
- सभी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना, प्रदर्शन, सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे.
- राजनांदगांव, बेमेतरा, जशपुर और बालोद जिले की सीमा सील रहेगी.
- ग्रामीण क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे.
- सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे.
- सभी पार्क, रिसॉर्ट और सभी धार्मिक स्थल, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल आम जनता के लिए बंद रहेंगे.
- सभी कॉलेज, स्कूल, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे. केवल सरकार से अनुमति प्राप्त परीक्षाएं हो सकेंगी.
कहां कितनी संक्रमण दर ?
- कांकेर, नारायणपुर, सुकमा में पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत
- दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम में पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत
- कोरबा और सरगुजा में 4 प्रतिशत
- रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और जशपुर में 5 प्रतिशत
- बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा, मुंगेली, बस्तर और दंतेवाड़ा में 6 प्रतिशत
- कोंडागांव में पॉजिटिविटी दर 7 प्रतिशत
- गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कोरिया और बलरामपुर-रामानुजगंज में 8 प्रतिशत