रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकारिणी गठन के बाद अब कार्यकर्ताओं की नाराजगी बढ़ती दिख रही है. भाजयुमो में जिम्मेदारी नहीं पाने वाले कार्यकर्ताओं ने अब आत्महत्या तक की चेतावनी दे दी है. यही नहीं कई कार्यकर्ताओं ने तो संगठन में पद पाये नेताओं को बर्थ सर्टिफिकेट जारी करने की भी चुनौती दे दी है.
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के पहले 35 साल की उम्र की सीमा रखी गयी थी. लेकिन जब कार्यकारिणी की लिस्ट जारी की गयी, तो उसमें 40-41 साल के उम्र के नेताओं की भरमार देखी गई. ऐसे में कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. संगठन के शीर्ष पदों पर एक नेता 41 साल के हैं. अब सोशल मीडिया पर भाजयुमो के कई कार्यकर्ता बागी होकर अपनी भड़ास निकाल रहे है. कई ने तो आत्महत्या तक की चेतावनी दे दी है.
BJYM ने की कार्यकारिणी की घोषणा, देखें लिस्ट
सोशल मीडिया पर निकाल रहे भड़ास
कार्यकारिणी घोषित होने के बाद अब भाजयुमो में सिर फुटौव्वल की नौबत आ गई है. सोशल मीडिया में लगातार कार्यकर्ताओं ने बगावती पोस्ट करने शुरू कर दिए हैं. कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों के जन्म प्रमाण पत्र को जारी करने की मांग रख दी. अब कार्यकर्ताओं के बागी तेवर ने भाजयुमो संगठन की चिंता बढ़ा दी है.
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कर रहे एकजुट होने का आग्रह
भायजुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू कहते है कि जब कार्यकारिणी गठित होती है तो इस तरह की बातें आती है. वो कार्यकर्ता निराश है या नाराज हैं, जो ये मानते हैं कि पद ही उनके लिए सबकुछ है. बिना पद के भी संगठन के लिए काम किया जा सकता है. सभी से आह्वान करूंगा कि वो संगठन के काम में जुटें और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए काम करें.