रायपुर: ऑनलाइन टेंडर को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, मैनुअल टेंडर सिर्फ बस्तर और नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए ही जारी किया जाएगा.
सीएम बघेल ने कहा कि, 'बस्तर और नक्सल प्रभावित इलाकों में मैनुअल टेंडर किया जाएगा. इसकी वजह ये है कि, महा टेंडर दिया जाता है पर काम नहीं हो पाता. साथ ही वहां के स्थानीय लोगों को रोजगार भी दिलाना एक बड़ी जिम्मेदारी है. इसलिए ठेके को छोटा किया जा रहा है और वहीं के लोगों को रोजगार भी दिया जा रहा है. इससे भ्रष्टाचार में कमी आएगी.'
बता दें कि, सियासी गलियारे में इस बात को लेकर खासा हलचल थी कि जल्द ही जो भी टेंडर हैं उन्हें ऑनलाइन से मैनुअल कर दिया जाएगा, लेकिन अब सीएम बघेल ने यह बात साफ कर दी है कि केवल बस्तर और नक्सली क्षेत्रों में ही टेंडर मैनुअली किया जाएगा.
विपक्ष ने सरकार के इस फैसले को बताया बंदरबाट
राज्य सरकार के इस काम को विपक्ष ने बंदरबाट बताया है. बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता का कहना है कि, 'सरकार अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरीके की योजनाएं बना रही है. अब क्या बस्तर में भी बंदरबाट शुरू किया जाएगा.'