ETV Bharat / state

अंतागढ़ टेपकांड: वॉइस सैंपल देने एसआईटी ऑफिस पहुंचे मंतूराम - CM BHUPESH BAGHEL

अंतागढ़ टेपकांड में मंतूराम अपने वकीलों के साथ वॉइस सैंपल देने के लिए एसआईटी ऑफिस पहुंचे. जहां एसआईटी की टीम के सदस्य अभिषेक माहेश्वरी और सिविल लाइन टीआई सुशांतो बनर्जी उनका वॉइस सैंपल लेने के लिए मौजूद हैं.

MANTURAM PAWAR_REACH_SIT OFFICE
मंतूराम पवार
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 12:55 PM IST

रायपुर: अंतागढ़ टेपकांड में मंतूराम अपने वकीलों के साथ वॉइस सैंपल देने के लिए एसआईटी ऑफिस पहुंचे. जहां एसआईटी की टीम के सदस्य अभिषेक माहेश्वरी और सिविल लाइन टीआई सुशांतो बनर्जी उनका वॉइस सैंपल लेने के लिए मौजूद हैं.

वॉइस सैंपल देने एसआईटी ऑफिस पहुंचे मंतूराम

एसआईटी ऑफिस पहुंचे मंतूराम पवार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एसआईटी के माध्यम से उनके पास नोटिस आया है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं की इच्छा से कानून का सहयोग कर रहे हैं, क्योंकि अंतागढ़ प्रकरण में उनके ऊपर भी बहुत सारे आरोप लगे हैं. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो.

मंतूराम ने कहा कि उनका मानना है कि मंतूराम पवार ही क्यों इसमें जिस जिस का नाम है, चाहे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दमाद डॉ पुनीत गुप्ता या पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी, सभी को बिना कहे इस प्रकरण को जल्द से जल्द निराकरण के लिए एसआईटी के सामने आकर सहयोग करना चाहिए.

रायपुर: अंतागढ़ टेपकांड में मंतूराम अपने वकीलों के साथ वॉइस सैंपल देने के लिए एसआईटी ऑफिस पहुंचे. जहां एसआईटी की टीम के सदस्य अभिषेक माहेश्वरी और सिविल लाइन टीआई सुशांतो बनर्जी उनका वॉइस सैंपल लेने के लिए मौजूद हैं.

वॉइस सैंपल देने एसआईटी ऑफिस पहुंचे मंतूराम

एसआईटी ऑफिस पहुंचे मंतूराम पवार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एसआईटी के माध्यम से उनके पास नोटिस आया है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं की इच्छा से कानून का सहयोग कर रहे हैं, क्योंकि अंतागढ़ प्रकरण में उनके ऊपर भी बहुत सारे आरोप लगे हैं. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो.

मंतूराम ने कहा कि उनका मानना है कि मंतूराम पवार ही क्यों इसमें जिस जिस का नाम है, चाहे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दमाद डॉ पुनीत गुप्ता या पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी, सभी को बिना कहे इस प्रकरण को जल्द से जल्द निराकरण के लिए एसआईटी के सामने आकर सहयोग करना चाहिए.

Intro:रायपुर मंतूराम पवार का बयान-एसआईटी के माध्यम से मेरे पास नोटिस आया है.. मैं स्वयं की इच्छा से कानून का सहयोग कर रहा हूं, क्योंकि अंतागढ़ प्रकरण मैं मेरे ऊपर भी बहुत सारे आरोप पहले से लगा हुआ है..मैं चाहता हूं दूध का दूध और पानी का पानी हो..मेरा तो मानना है कि मंतूराम पवार ही क्यों इसमें जिस जिस का नाम है..चाहे पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के दमाद डॉ पुनीत गुप्ता का हो चाहे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी का हो..सारे लोगों को बिना कहे इस प्रकरण को जल्दी से जल्दी कानूनी रूप देने के लिए निराकरण करने के लिए एसआईटी के सामने आकर सहयोग करना चाहिए.. Body:मैं देख रहा हूं पिछले समय से पीछे ही रहने की कोशिश हो रही है..एसआईटी और न्यायालय को सहयोग नही किया जा रहा..इसका मतलब दाल में काला नहीं दाल ही पूरी काली है..इनके ऊपर मेरा आरोप है इन लोगों ने मंतूराम पवार को नाम वापसी के लिए भी मजबूर कर लिया मैं भाजपा में चला गया वहां भी डरा धमकाकर 5 साल तक डॉक्टर रमन सिंह ने रखा.. आज खरीदी बिक्री में भी मेरा डायरेक्ट आरोप है रमन सिंह और अजीत जोगी की इसमें अहम भूमिका है.. ऐसा स्थिति है तो इन लोग वॉइस देने क्यों नहीं आ रहै है..अपनी बात को स्पष्ट क्यों नहीं कर रहे हैं.. मैं तो कहना चाहता हूं डॉक्टर रमन सिंह जी को आपका दामाद केस में संलग्न है तो आप के दमाद को आप भेजिए वॉइस देने के लिए.. इसमें डरने की बात नहीं है.. Conclusion:देखिए मिलान के बारे में मैं कहूं मेरी आवाज है तो मुझे थोड़ा बहुत भी शक नहीं होगा..मैं एसआईटी से निवेदन करना चाहूंगा मेरे आवाज को मेरे सामने रखा जाए यदि मेरे सामने रखेंगे तो मुझे टेली करने की जरूरत नहीं है.. मैं आवाज को स्वयं ही पहचान लूंगा यह मेरी ही आवाज है..सरकार जब जब इस मामले में मेरी मदद लेगी मैं सहयोग करूँगा..


बाईट मंतूराम पवार

रितेश कुमार तम्बोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.