रायपुर/हैदराबाद: मंगलवार के उपवास की प्रक्रिया काफी सरल मानी गई है. इस व्रत का लाभ पाने के लिए लगातार 21 मंगलवार का व्रत करना चाहिए. सूर्योदय से पहले स्नान करना चाहिए और पूरे दिन व्रत रखना चाहिए. पूजा से पहले वातावरण को शुद्ध करने के लिए कमरे में पवित्र गंगा जल छिड़कें. हो सके तो इस दिन लाल वस्त्र धारण करें. मंगलवार को सुबह और शाम हनुमान जी के सामने दीप जलाएं. घी के दीपक में थोड़ा सा सिंदूर डाल कर दीया जलाएं. मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें. यदि सुबह और शाम दोनों समय करते हैं तो ये और भी अच्छा है. गुड़ और भुने चने बंदरों को या फिर लाल रंग की गाय को खिलाएं. लाल गाय को गुड़ खिलाने से सूर्य का भी अनुकूल प्रभाव पड़ेगा.
बजरंगबली को चमेली का तेल चढ़ाए: चमेली का तेल हनुमान जी को अत्यंत प्रिय है. यदि चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर भगवान को अर्पित करते हैं तो इसका फल और मिलेगा. ये उपाय मंगलवार के साथ शनिवार को भी कर सकते हैं.
Aaj Ka Love Rashifal : इन 7 राशियों की लव लाइफ रहेगी शानदार, हो सकती है नए रिश्तों की शुरुआत
बूंदी से दूर होता है मंगल दोष: हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं. मंदिर में बूंदी चढ़ाने के बाद प्रसाद मंदिर में और गरीबों को बांटे. 40 मंगलवार को ये उपाय करने से मंगल दोष से मुक्ति मिलती है. जीवन में होने वाला हर काम बिना किसी परेशानी के पूरा होता है.
Aaj ka rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन , जानिए अपना आज का राशिफल
मंगल के उपाय
हनुमानजी को बूंदी प्रसाद भेंट करें
सिंदूर और चमेली तेल लेपन करें
गुड़ चना बंदरों और गाय को खिलाएं
हनुमान चालीसा का दो बार पाठ करें
लाल बाती से घी का दीप दिखाएं